यूपीएसई चयनित सिमरन का बघोला में स्वागत

UPSC Selected Simran Welcomed in Baghola

UPSC Selected Simran Welcomed in Baghola

सिमरन ने यूथ को दिया सक्सेस मंत्र

सिमरन से मिलने पर युवाओं में दिखा जोश

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: UPSC Selected Simran Welcomed in Baghola: यूपीएससी में 869 वीं रैंक प्राप्त करने वाली पलवल की सिमरन (बाल्मीकि)का गांव बघौला में भव्य स्वागत किया गया। यह उनके लिए खास दिन था, क्योंकि वह पहली बार अपनी सफलता के बाद अपने पिता वीर कुमार के ननिहाल पहुंची थी  उनके आगमन पर ग्रामवासियों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।

UPSC Selected Simran Welcomed in Baghola

अम्बेडकर भवन में आयोजित सम्मान समारोह में सर्व समाज से काफी संख्या में बुजुर्ग, महिला, युवा व बच्चों ने शिरकत की तथा सिमरन का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर गांव के सरपंच तुलाराम मास्टर,पलवल ब्लॉक  समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेश चन्द चौहान, बिजेंद्र चौहान, मांगे राम बाल्मीकि, जयपाल बैनीवाल, जीतराम बैनीवाल, ललित बैनीवाल, राम प्रशाद। बैनीवाल, शेर सिंह उर्फ लीलू, सुंदर मास्टर, महेश पूर्व पंच, बीर सिंह, दिवाकर वशिष्ठ, दलीप व चौधरी राजेंद्र के अलावा काफी संख्या में गांव के मोजिज लोगों के अलावा महिलाएं उपस्थित थीं। इस दौरान सिमरन बाल्मीकि ने डॉ भीम राव अंबेडकर को माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

UPSC Selected Simran Welcomed in Baghola

सिमरन ने युवाओं को दिया सक्सेस मंत्र

स्वागत से गदगद सिमरन ने युथ को सक्सेस मंत्र देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत व अनुशासन में रहकर कोई भी युवा अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। इसके लिए हमें नियमित रूप से कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी सफलता के पीछे माता-पिता शिक्षक व बुजुर्गों का आशीर्वाद भी जरूरी होता है, इसलिए हमें शिक्षा के साथ-साथ सस्कार भी अपनाने होंगें। सिमरन से मिलकर प्रेरित हुए युवाओं ने कहा कि अब वे भी कड़ी मेहनत करके सिमरन की तरह नाम रोशन करेंगे।

UPSC Selected Simran Welcomed in Baghola

पलवल के कैलाश नगर में रहने वाले सिमरन के पिता वीर कुमार मूल रुप से अतरचटा गांव के रहने वाले हैं और मौजूदा में गांव के सरपंच भी है।इससे पहले वीर कुमार जिला पार्षद भी रह चुके हैं। सिमरन ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद स्कूल पलवल तथा इससे आगे की पढ़ाई वनस्थली यूनिवर्सिटी से पूरी की थी। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हुए सिमरन ने यूपीएसइ की तैयारी की। जहां कड़ी मेहनत के बलबूते कामयाबी हंसिल की।