मुख्यमंत्री के होडल में प्रस्तावित जनसभा व कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने लिया जायजा

Deputy Commissioner took Stock of the Proposed Public Meeting

Deputy Commissioner took Stock of the Proposed Public Meeting

- एसपी और एडीसी के साथ किया हेलीपैड, गौ सेवा धाम अस्पताल व अनाज मंडी का निरीक्षण
- होडल अनाज मंडी में प्रस्तावित जनसभा स्थल निरीक्षण के दौरान होडल के विधायक हरेंद्र सिंह रहे मौजूद
- उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं और प्रबंध करने के निर्देश दिए
- उपमंडल होडल में 30 अप्रैल को प्रस्तावित है मुख्यमंत्री की जनसभा सहित उद्घाटन  कार्यक्रम

पलवल। दयाराम वशिष्ठ : Deputy Commissioner took Stock of the Proposed Public Meeting: प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बुधवार 30 अप्रैल को जिला पलवल के उपमंडल होडल में प्रस्तावित कार्यक्रम व होडल अनाज मंडी में जनसभा के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला व एडीसी अखिल पिलानी ने सोमवार को जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हेलीपैड सहित होडल स्थित गौ सेवा धाम अस्पताल और होडल अनाज मंडी का दौरा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य प्रबंधों को निरीक्षण किया। होडल अनाज मंडी के निरीक्षण के दौरान होडल के विधायक हरेंद्र सिंह भी साथ रहे।

Deputy Commissioner took Stock of the Proposed Public Meeting

होडल स्थित अनाज मंडी में प्रस्तावित जनसभा स्थल के निरीक्षण के दौरान विधायक हरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की जनसभा में भारी संख्या में लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। वह स्वयं मौके पर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इस जनसभा के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन सहित कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। 

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि मुख्यमंत्री के 30 अप्रैल को होडल के गौ सेवा धाम में उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम सहित होडल स्थित अनाज मंडी में जनसभा प्रस्तावित है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं और प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने हेलीपैड और कार्यक्रम व जनसभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों और पहलुओं पर बारीकी से जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के हेलीपैड स्थल से लेकर विभिन्न कार्यक्रम व जनसभा स्थल पर कड़ी सुरक्षा व मजबूत बैरिकेडिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्धारित समय से पूर्व सभी आवश्यक इंतजाम और प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एमडी पलवल शुगर मिल विकास यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।