जिला फरीदाबाद ब्राह्मण सभा ने बुर्जुगों को किया सम्मानित

District Faridabad Brahmin Sabha Honored the Elders

District Faridabad Brahmin Sabha Honored the Elders

भगवान परशुराम प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम
150 बुर्जुगों को किया सम्मानित
पहलगाम में मारे गए लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए मौन रखा

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ : District Faridabad Brahmin Sabha Honored the Elders: भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में जिला फरीदाबाद ब्राह्मणों ने समाज के 80 साल से उपर के बुर्जुगों को सम्मानित किया। इस सम्मान कार्यक्रम में करीब 150 बुर्जुग पहुंचे।

District Faridabad Brahmin Sabha Honored the Elders

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह गायत्री परिवार के द्वारा हवन का आयोजन करके की गई। हवन में भारी संख्या में पहुंचे विप्र समाज के लोगों ने हवन में आहुति डालकर विश्व कल्याण कामना करते हुए कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की और दिवंगत आत्माओं के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रृद्धांजली दी गई। उसके बाद कार्यक्रम में पहुंचे सभी बुर्जुगों का सम्मान कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिला फरीदाबाद ब्राह्मण सभा द्वारा सम्मानित करने पर बुर्जुग बेहद प्रसन्न नजर आए और उन्होंने सभा की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को इस भव्य आयोजन के बधाई और अपना आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम मुख्य रूप से पहुंचे पूर्व मंत्री व बल्लभगढ विधायक मूलचंद शर्मा, पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, पूर्व विधायक नीरज शर्मा,बलजीत कौशिक,शास्त्री गिरिराज भारद्वाज,सुमित गौड, तेजप्रकाश  भारद्वाज,विनोद कौशिक के कर कमलों से यह सम्मान दिया गया। अंत जिला फरीदाबाद ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष बृजमोहन बातिस ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी बुर्जुगों व अतिथियों का धन्यवाद किया।