मुफ्त अल्ट्रासाउंड, एक्सरे एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

Free Ultrasound

Free Ultrasound, X-ray and Health Check-up Camp

Free Ultrasound, X-ray and Health Check-up Camp: रिद्धि-सिद्धि क्लब एवं गौरव मग्गू द्वारा मंगलम लैब कुंदन सिनेमा के सामने सफीदों रोड पर शनिवार को को मुफ्त अल्ट्रासाउंड, एक्सरे एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी स्पीकर प्रतिनिधि राजन चिलाना शिरकत की। स्वास्थ्य जांच शिविर में डा. गौरव मग्गो, डाॅ. मेघा चिल्लाना अपनी सेवाएं दी।शिविर में मुफ्त एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, मुफ्त दवाइयां, मुफ्त बीपी, ब्लड व शुगर टैस्ट किए किए गए व फ्री शुगर मशीन भी बाटी गई। क्लब संचालक नीरज मिगलानी,सुभाष अनेजा ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ो लोगों ने फायदा उठाया और जींद के इतिहास में पहली बार किसी संस्था ने फ्री अल्ट्रासाउंड चेकअप कैंप का आयोजन किया है।रिद्धि सिद्धि क्लब आगे भी ऐसे कैंप आयोजित करता रहेगा ताकि जरूरतमंदों को फायदा मिल सके।