साल्हावास में बलिदानी अग्निवीर नवीन जाखड़ की सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि
Martyr Naveen Jakhar
- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने पुष्प चक्र अर्पित कर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
झज्जर ,25 अप्रैल। Martyr Naveen Jakhar: जम्मु कश्मीर के बारामुला क्षेत्र में बलिदान हुए अग्निवीर नवीन जाखड़ की शुक्रवार की शाम को उनके पैतृक गांव साल्हावास में सैनिक सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
सेना और हरियाणा पुलिस के जवानों ने शस्त्र झुकाकर दिवंगत नवीन जाखड़ को अंतिम सलामी दी। बलिदानी नवीन जाखड़ के पार्थिव शरीर को उसके भाई लोकेश जाखड़ ने मुखाग्नि दी। लोकेश व नवीन जाखड़ दिसंबर 2023 में एक साथ ही अग्निवीर के रूप में सेना में शामिल हुए थे।
शुक्रवार की सायं सेना के जवान दिवंगत नवीन जाखड़ के पार्थिव शरीर को जैसे ही साल्हावास गांव लेकर पहुंचे तो हर कोई अपने लाडले सपूत के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पड़ा।
गौरतलब है कि गांव साल्हावास निवासी नवीन जाखड़ डेढ़ वर्ष पूर्व अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीर भर्ती हुए थे,वतर्मान में कश्मीर के बारामुला में तैनात थे।
शुक्रवार की सायं बलिदानी नवीन जाखड़ के पार्थिव शरीर को काफिले के साथ गांव साल्हावास लाया गया, तो माहौल गमगीन हो गया और हर किसी की आंखें नम हो गई ।
जब तक सूरज चांद रहेगा नवीन जाखड़ तेरा नाम रहेगा,भारत माता की जय जैसे गगनभेदी नारों के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने नम आंखों से अपने साहसी व होनहार बेटे को अश्रुपूर्ण विदाई दी।
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि नवीन जाखड़ एक साहसी अग्निवीर थे और अपना दायित्व निभाते हुए अपनी जान की बाजी लगा दी। ऐसे वीर शहीदों का नाम कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने दिवंगत नवीन जाखड़ के परिजनों को ढांढस बंधाया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, विधायक गीता भुक्कल, जिला परिषद के चेयर मैन कप्तान सिंह बिरधाना, जिला परिषद पार्षद प्रतिनिधि वीरभान, ब्लाॅक समिति चैयरमैन प्रतिनिधि हुक्मचंद, सरपंच रामकिशन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव ,अनिल मातनहेल व जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम रविंद्र यादव, नायब तहसीलदार अरविंद, नायब सूबेदार केएस मान,कैप्टन आकाश सहित दिवंगत नवीन जाखड़ की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में ग्रामीण व गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लेकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी।