फ़रीदाबाद की बेटी रिद्धिमा कौशिक ने किक बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में जीते 4 स्वर्ण

Riddhima Kaushik Won 4 Gold Medals in Kick Boxing World Cup
थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में आयोजित प्रतियोगिता में फ़रीदाबाद की बेटी ने किया भारत का नाम रोशन
फ़रीदाबाद। दयाराम वशिस्ठ: Riddhima Kaushik Won 4 Gold Medals in Kick Boxing World Cup: फ़रीदाबाद ज़िले की बेटी रिद्धिमा कौशिक ने थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में आयोजित हो रही वर्ल्ड कप किक बॉक्सिंग में 4 स्वर्ण पदक जीत कर भारत देश,हरियाणा प्रदेश,फ़रीदाबाद ज़िले के साथ साथ ब्लांक डीटू मकान न० 91 सेक्टर 10 का नाम रोशन करने का काम किया,आज भाजपा के वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने घर पहुँच कर फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।वशिष्ठ ने कहाँ की रिद्धिमा कौशिक एक होनहार खिलाड़ी हैं उसने छोटी सी उम्र में यह मुक़ाम हासिल किया है इस की इस सफलता से फ़रीदाबाद के अलावा पूरे ब्लांक वासी उत्साहित है सीमा वशिष्ठ ने कहाँ की अभी तो रिद्धिमा कौशिक डीपीएस सेक्टर 19 की नौवीं कक्षा की छात्रा है।अभी तो उसे बहुत खेलना है। वह 31 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल हरियाणा की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है।
उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान थाइलैंड की खिलाड़ीयो को हराकर फाइनल राऊंड में भारत के लिए 4 स्वर्ण पदक जीते। वॉको इंडिया किक बॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ल्ड कप किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लगभग 42 देशों के 1 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और भारतीय टीम ने दूसरे दिन शानदार सफलता हासिल की है।
रिद्धिमा कौशिक ने किक लाइट इवेंट के 55 किलोग्राम, 60 किलोग्राम वजन भार वर्ग में 2 स्वर्ण पदक जीते देश, प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
टीम में शामिल दूसरे खिलाड़ियों ने भी मेडल जीते हैं।बेटी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए, पिता सुरेंद्र कौशिक माता रितु कौशिक ने कहा कि रिद्धिमा कौशिक निरंतर किक बॉक्सिंग में मैडल जीत रही है। इस वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में 4 स्वर्ण पदक जीतकर फ़रीदाबाद प्रदेश, देश,का नाम रोशन किया है।