हरियाणा सरकार अन्नदाता किसानों और मजदूरों को रियायती दरों पर उपलब्ध करा रही भरपेट भोजन : गौरव गौतम

Haryana Government is providing full meals to Farmers
- खेल मंत्री गौरव गौतम ने पलवल स्थित अनाज मंडी में किया अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ
- कैंटीन में किसानों और मजदूरों को 10 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, सरकार प्रति प्लेट देगी 15 रूपए अनुदान
- किसानों एवं मजदूरों को कैंटीन में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सस्ती दरों पर मिलेगा शुद्ध भोजन
- खेल मंत्री गौरव गौतम ने स्वयं चखकर लिया कैंटीन के भोजन की गुणवत्ता और शुद्धता का जायजा
पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Haryana Government is providing full meals to Farmers: हरियाणा की प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पहल पर हरियाणा की सभी अनाज मंडियों में अन्नदाता किसानों और मजदूरों को सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध करवाने के लिए अटल किसान-मजदूर कैंटीन खोली जा रही हैं। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने शनिवार को पलवल सिटी अनाज मंडी में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया। खेल मंत्री गौरव गौतम ने अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ करने उपरांत भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ व एसडीएम पलवल ज्योति के साथ कैंटीन में बैठकर भोजन करते हुए भोजन की गुणवत्ता और शुद्धता का जायका लिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनाज मंडियों में किसानों और मजदूरों के लिए रियायती दरों पर भोजन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी अटल किसान-मजदूर कैंटीन खोली जा चुकी है और आज से पलवल स्थित अनाज मंडी में भी यह कैंटीन शुरू हो गई है।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि अटल किसान-मजदूर कैंटीन में किसानों और मजदूरों को 10 रुपये प्रति थाली के हिसाब से भोजन दिया जाएगा, इसमें 15 रुपये प्रति थाली का खर्च हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड द्वारा वहन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस कैंटीन में किसने और मजदूरों के लिए प्रतिदिन सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक भोजन की व्यवस्था होगी। कैंटीन में गैस बर्नर, चिमनी, फ्रीज, पीने का पानी तथा इलैक्ट्रोनिक बिलिंग मशीन जैसी सुविधाएं प्रदान की गई है। इस कैंटीन में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन (एचएसआरएलएम) के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्तम क्वालिटी का पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। भोजन में तवा चपाती, चावल, फ्राइड दाल, मौसमी सब्जी और पीने का पानी शामिल है। रसोई की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाएं गए हैं। लेनदेन में पारदर्शिता रखने के लिए इलैक्ट्रोनिक बिलिंग मशीनें भी स्थापित की जा रही है।
स्वयं सहायता समूह की महिलाएं संभालेगी रसोई :
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन पलवल ग्रामीण विकास विभाग हरियाणा के तत्वाधान में स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों द्वारा अटल किसान-मजदूर कैंटीन संचालित की जाएगी। किसान अटल कैंटीन शुरू होने से किसान-मजदूर को सस्ता एवं शुद्घ खाना मिलेगा और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को रोजगार मिलेगा। कैंटीन का समय सुबह 10 बजे से तीन बजे तक रखा गया है।
इस अवसर सचिव मार्केट कमेटी पलवल संदीप एवं ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।