हरियाणा में CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर सस्पेंड; 37 लाख रिश्वत लेने के आरोप में एक्शन, SP ने FIR भी दर्ज करवाई, मर्डर का है पूरा मामला

Haryana Karnal CIA Incharge Inspector Suspended For 37 Lakh Rupees Bribe

Haryana Karnal CIA Incharge Inspector Suspended For 37 Lakh Rupees Bribe

Haryana News: हरियाणा के करनाल में रिश्वत लेने के आरोप में एक CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल पर बड़ा एक्शन हुआ है। करनाल एसपी गंगाराम पुनिया ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है, साथ ही दोनों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। केस दर्ज होने के बाद दोनों फरार बताए जा रहे हैं।

बताया जाता है कि, दोनों (CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर मंदीप कुमार और हेड कॉन्स्टेबल ऋषि) एक महिला के मर्डर केस के संबंध में 37 लाख रुपए रिश्वत ले रहे थे। इस केस में आरोपियों को बचाया जा रहा था। वहीं रिश्वत की यह भारी रकम किसी बिचौलिए के पास भी भिजवाई जा चुकी थी।