गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा का मनाया गया स्थापना दिवस

Foundation day of Gurdwara Shri Guru Singh Sabha Celebrated

Foundation day of Gurdwara Shri Guru Singh Sabha Celebrated

Foundation day of Gurdwara Shri Guru Singh Sabha Celebrated: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 अर्बन एस्टेट पंचकुला में खालसे का साजना दिवस और विसाखी का पर्व बहुत ही श्रद्धा और धूमधाम से   मनाया गया। सुबह 10 बजे अखंड पाठ साहिब जी भोग डाले गए उपरांत 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कीर्तन वा गुरु साहिब के आदेशों पर कथा वाचकों द्वारा प्रवचन का परवाह चलता रहा और नामी कीर्तनी जत्थों ने गुरु जी की बानी का गुणगान किया। सुबह  सुखमनी साहिब सोसाइटी द्वारा कीर्तन गायन किया गया। दोपहर 1:00 बजे से गुरु का लंगर अटूट बरता।

प्रधान कंवरपाल सिंह ने बताया कि संगतों ने खालसा साजना दिवस पर गुरुद्वारा साहिब में गुरु दर्शनों के लिए काफी संख्या में हाजरी भरी।उन्होंने बताया कि खालसा साजना दिवस गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकुला में हर साल की तरह धूमधाम से मनाया गया। भारी संख्या में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला में संगतें नतमस्तक हुई। उन्होंने बताया कि खालसा साजना दिवस पर ही गुरुद्वारा सेक्टर 7 की स्थापना हुई थी इसलिए इस दिन को हम गुरुद्वारा स्थापना दिवस के रूप में भी मनाते हैं।