गांजा तस्करी के मामले मुख्य आरोपी 8 महीने बाद यूपी से गिरफ्तार

Main Accused in Ganja Smuggling Case Arrested
आरोपी के घर से मिला था 67 किलो गांजा मां भी हो चुकी गिरफ्तार
साल 2016 से ट्राईसिटी में बेचता था गांजा, पंचकूला के मुख्य ड्रग सप्लायर में आरोपी का नाम
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Main Accused in Ganja Smuggling Case Arrested: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने जिला में नशा पर पुर्ण रूप से लगाम लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए है। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रवीण ने टीम की मदद से मुख्य आरोपी लाल सिंह (44) साल को बहराइच उत्तरप्रदेश से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-14 में एनडीपीएस की धारा 20 सी व 29 के तहत मामला दर्ज है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी बुढ़नपुर इंदिरा क़ॉलोनी में साल 2016 से गांजा बेचने का काम कर रहा है। आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है। आरोपी काफी समय से अपने गृह क्षेत्र में छुपकर बैठा था। आरोपी ट्राईसिटी व इसके साथ लगते पंजाब के क्षेत्र में गांजा तस्करी का मुख्य आरोपी था।
पिछले साल हुआ था फरार
अगस्त 2024 में पुलिस को गुप्त सूत्रो से सूचना मिली थी कि पंचकूला के इंदिरा क़ॉलोनी स्थित एक मकान में गांजा सप्लाई का धंधा हो रहा है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो पाया कि वहां ताला गया हुआ था। पुलिस ने ताला तोडकर मकान की तलाशी ली तो 4 प्लास्टिक के थैले दिखाई दिए जिनमें से कुल 67 किलो 320 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने राजकुमारी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन महिला को बेटा जो कि मुख्य आरोपी था मौका पाकर फरार हो गया था।
आरोपी 5 दिन के रिमांड पर
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी के जरिए ड्रग नेटवर्क से बारे में पता लगाएगी। इसके अलावा गांजा कहां से लाया जाता था इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी।