BREAKING
हरियाणा में CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर सस्पेंड; 37 लाख रिश्वत लेने के आरोप में एक्शन, SP ने FIR भी दर्ज करवाई, मर्डर का है पूरा मामला 60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए

धूलभरी आंधी से बिजली गुल, टूटे पैड, कई जगह यातायात रहा अवरुद्ध

Dust Storm Causes Power Outage

Dust Storm Causes Power Outage

पलवल/फ़रीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Dust Storm Causes Power Outage: शुक्रवार शाम अचानक मौसम में बदलाव आया। तेज धूलभरी आंधी से कई इलाकों की बिजली गुल रही। जगह जगह बिजली गुल हो गई। इससे कई इलाके अंधेरे मे डूब गए। कई स्थानों पर पैड जाने से यातायात अवरूद्ध हो गया

फ़रीदाबाद में बीके चौक के समीप तेज आंधी से पैड टूट जाने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। इससे जाम भी लगा रहा। उधर किसानों को इस तेज आंधी से खेतों मे कटी फसल को बहुत नुकसान हुआ। कुछ किसानों की कटी फसल खेतों में पड़ी हुई थी, भूसा भी तेज आंधी में उड़ने की खबर है। पलवल इलाके में भी बिजली गुल रही।नौकरीपेशा वालों की अपने घरों तक पहुंचने।में भारी असुविधा रही। बघोला में पुल निर्माण के चलते हाईवे पर जाम लगा रहा। तेज आंधी में दुपहिया वाहन चालकों को भारी असुविधा हुई।