‘नशा मुक्त’ भारत ही बनेगा ‘विकसित और आत्मनिर्भर‘भारत : खेल मंत्री गौरव गौतम

Sports Minister Gaurav Gautam
-जिलावासियों ने एक स्वर में लिया ‘हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ का संकल्प
-शहर में पहुंचने पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने ढोल-नगाड़ा बजाकर व पुष्प वर्षा कर साइक्लोथॉन का किया गर्मजोशी से स्वागत
-खेल मंत्री गौरव गौतम, विधायक हरिंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष, उपायुक्त, एसपी, एडीसी सहित अन्य साइकिल चलाकर साइक्लोथॉन में बने भागीदार
-उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ गांव भीमसीका से पलवल तक साइकिल पर चले साइक्लोथॉन के साथ
-खेल मंत्री ने गौरव गौतम ने लोगों को दिलाया हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का संकल्प
-‘ड्रग फ्री हरियाणा’ मुहिम को खेल मंत्री गौरव गौतम ने शुभकामनाओं के साथ फरीदाबाद के लिए किया रवाना
पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Sports Minister Gaurav Gautam: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के संकल्प के साथ साइक्लोथॉन यात्रा गुरुवार को ‘हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ संदेश के साथ फरीदाबाद के लिए रवाना हो गई। हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम ने मुख्यमंत्री की ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ मुहिम को शुभकामनाओं के साथ फरीदाबाद के लिए रवाना किया। साइक्लोथॉन में जिलावासियों ने एक स्वर में ‘हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ का संकल्प लिया। इससे पहले गुरुवार को सुबह साइक्लोथॉन उपमंडल होडल से पलवल पहुंची। उपमंडल होडल से होडल के विधायक हरिंद्र ङ्क्षसह, एसडीएम होडल बेलीना सहित अन्य गणमान्य लोगों ने साइक्लोथॉन को ढोल-नगाड़ा बजाकर व हरी झंडी दिखाकर पलवल के लिए रवाना किया। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ गांव भीमसीका से लगातार साइक्लोथॉन का नेतृत्व करते हुए साइकिल चलाकर साइक्लोथॉन के साथ पलवल स्थित महाराणा प्रताप चौक तक पहुंचे।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने ढोल-नगाड़ा बजाकर व पुष्प वर्षा कर साइक्लोथॉन का किया भव्य स्वागत :
पलवल शहर में पहुंचने पर हरियाणा सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम, विधायक होडल हरिंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम पलवल ज्योति, डीएमसी मनीषा शर्मा, सीटीएम अप्रतिम सिंह सहित जिला के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न सामाजिक संगठन प्रतिनिधियों, खिलाडिय़ों, विद्यार्थियों व युवाओं ने सभी साइकिलिस्ट का ढोल-नगाड़ों, फूल मालाओं व पुष्प वर्षा करते हुए गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया। पलवल के जिला सचिवालय पर पहुंचने पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने ढोल-नगाड़ा बजाकर साइक्लोथॉन के पलवल आगमन पर खुशी जाहिर की। खेल मंत्री जिला सचिवालय परिसर से साइकिल चलाकर सेक्टर-2 स्थित महाराणा प्रताप चौक पहुंचे और साइक्लोथॉन में भागीदार बने। साइक्लोथॉन गुरुवार को सुबह होडल से चलकर गांव बंचारी, मुड़कटी, सराय, खटेला, मित्रोल, बामनीखेड़ा, पुलिस लाइन, जिला सचिवालय पलवल, आगरा चौक, पुराना जीटी रोड से मीनार गेट, कमेटी चौक होकर सेक्टर-2 स्थित महाराणा प्रताप चौक पर पहुंची। खेल मंत्री गौरव गौतम के साथ विधायक हरिंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष, उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, अतिरिक्त उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने साइकिल यात्रा में भागीदारी करते हुए साइकिल चलाई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दिया ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश :
साइक्लोथॉन के स्वागत में महाराणा प्रताप चौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खेल मंत्री गौरव गौतम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान सूचना एवं लोक संपर्क, हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के राजकुमार तेवतिया लोक संगीत एवं रागनी ग्रुप के कलाकारों सहित अन्य लोक कलाकारों द्वारा ड्रग फ्री हरियाणा थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के माध्यम से युवाओं को ‘नशामुक्त हरियाणा’ का संदेश देते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन हिंट क्लब फाउंडेशन की टीम द्वारा किया गया।
खेल मंत्री ने दिलाई नशा मुक्त हरियाणा की शपथ :
खेल मंत्री गौरव गौतम ने आमजन को नशा न करने सहित नशे की बिक्री करने वाले लोगों की सूचना मानस पोर्टल व टोल फ्री नंबर 9050891508 व 1933 पर देने का संकल्प भी दिलवाया। उन्होंने कहा कि आज हम सब एकजुट होकर नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत एक प्रतिज्ञा लेते हैं कि हम न केवल हमारे समुदाय, परिवार, दोस्त बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त बनाएंगे, क्योंकि परिवर्तन की शुरुआत अंतर्मन से होती है
‘नशा मुक्त’ भारत ही बनेगा ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत : गौरव गौतम
खेल मंत्री गौरव गौतम ने प्रदेश की युवा शक्ति को सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 के विकसित भारत के संकल्प में नशा मुक्ति भी बहुत महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि ‘नशा मुक्त’ भारत ही 2047 में ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत बनेगा। भारत को विश्व गुरु व ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ बनाने में हमारी भूमिका राम सेतु के निर्माण में गिलहरी के योगदान की तरह होगी। प्रदेश के सभी जिलों से होकर गुजरने वाली यह साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देने में भूमिका निभा रही है। यह यात्रा हर दिन पूरे जोश व उत्साह के साथ प्रदेशभर के लोगों को नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए प्रेरित करते हुए आगे बढ़ रही है।
नशे का हरियाणा की परंपरा और संस्कृति से नहीं है कोई मेल : खेल मंत्री
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर हरियाणा व जिला प्रशासन द्वारा निरंतर नशे के खिलाफ युवा शक्ति में नई चेतना जागृत करने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। देश का हर नागरिक आज हरियाणा को बड़े गौरव के साथ देखता है। नशे का हरियाणा की परंपरा और संस्कृति से कोई मेल ही नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार ने हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का सुंदर सपना देखा है, जिसे साकार करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा नशे के खिलाफ पूरे प्रदेश में चलाए गए इस अभियान की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। हम सब को मिलकर हरियाणा को नशा मुक्त हरियाणा बनाने का संकल्प लेना होगा। खेल मंत्री ने साइक्लोथॉन को शुभकामनाओं के साथ फरीदाबाद के लिए रवाना किया।
मुख्यमंत्री के ड्रग फ्री हरियाणा के सपने को मिलकर करेंगे साकार : उपायुक्त
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए एक सराहनीय शुरुआत की। पलवल में आयोजित की जा रही साइक्लोथॉन ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश पूरे प्रदेश में जाना चाहिए। हमें संकल्प लेना होगा कि स्वयं नशे से दूर रहेंगे ओर नशे में लिप्त युवाओं को इससे छुटकारा दिलाएंगे। युवाओं को चाहिए कि वे नशा न करें और साथ ही अपने आसपास ड्रग्स, गांजा, अफीम आदि नशीले पदार्थों की बिक्री न होने दें तथा इसकी सूचना टोल फ्री नंबर पर दें।
पलवल वासियों ने लोटे में नमक डालकर लिया नशा मुक्त हरियाणा का संकल्प
साइक्लोथॉन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से उप निरीक्षक अशोक कुमार अपनी साइकिल के साथ लोटा और नमक लिए हुए चल रहे हैंं। वे आमजन से लोटे में नमक डलवाते हुए अपने क्षेत्र सहित हरियाणा प्रदेश को ‘नशा मुक्त हरियाणा’ बनने का संकल्प दिलवा रहे हैं। दो दिन तक पलवल जिला में यात्रा के दौरान ग्रामीणों व युवाओं ने सामाजिक कुरीति के विरूद्ध बढ़चढक़र लोटे में नमक डालते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपनी आहुति डाली। बघोला में गांव के सरपंच तुलाराम, एडवोकेट मनीष वशिष्ठ, ललित आजाद, प्रॉपर्टी कारोबारी छत्तर पाल, पंच त्रिलोक चन्द, पूर्व पंच रमेश के अलावा काफी संख्या में महिला व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रिंसिपल, स्टाफ व बच्चों ने साइक्लोथॉन का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।