प्रधानमंत्री के दौरे का न्योता देने को आज से चलेगा प्रदेशव्यापी अभियान:बड़ौली

A state-wide campaign will start from today to invite the Prime Minister for his visit

A state-wide campaign will start from today to invite the Prime Minister for his visit

A state-wide campaign will start from today to invite the Prime Minister for his visit- चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के संगठन ने अपने कार्यक्रमों में बदलाव कर दिया है। संगठन में महत्वपूर्ण पदों के चुनावों को जहां 15 अप्रैल तक रोक दिया है वहीं बृहस्पतिवार से प्रदेश भर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आम जनता को न्योता देने के लिए दो दिन का विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी पहले हिसार में आएंगे और उसके बाद यमुनानगर में जाएंगे।

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बृहस्पतिवार से भाजपा का प्रदेशव्यापी अभियान गांव चलो, बस्ती चलो कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। 12 अप्रैल तक भाजपा के सभी नेता प्रदेश के हर कोने में जाकर लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेंगे। कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई हैं कि वह गांव-गांव जाकर लोगों को क्षेत्र अनुसार कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित करें।

बड़ौली ने कहा कि भाजपा के संगठन में नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर कुछ महत्वपूर्ण नियुक्तियों को रोका गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मंडल और जिले में और नियुक्तियां की जाएंगी। भाजपा के पास इस समय प्रदेश में 45 हजार सक्रिय कार्यकर्ता हैं। दस अप्रैल की शाम पांच तक मंडलों में कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा। 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद 16 व 17 अप्रैल तक जिलों की टीम का गठन कर लिया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में किसी पद के लिए किसी की दावेदारी नहीं होती सभी कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाता है। पार्टी हाईकमान का जो फैसला होगा वह मंजूर होगा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन पर टिप्पणी करते हुए बड़ौली ने कहा कि पिछले 11 सालों से कांग्रेस का चिंतन और मंथन देख रहे हैं,फिर भी हरियाणा में संगठन नहीं बना है। कांग्रेस और कितना चिंतन और मंथन करेगी यह तो कांग्रेस के नेता ही बता सकते हैं।