मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक, 2330 करोड़ रुपये से ज्यादा के कॉन्ट्रैक्ट और वस्तुओं की खरीद को दी गई मंजूरी
- By Vinod --
- Monday, 07 Apr, 2025

HPPC and HPWPC meeting was held under the chairmanship of Chief Minister
HPPC and HPWPC meeting was held under the chairmanship of Chief Minister- चंडीगढ़I हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहां हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी), विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) तथा हाई पॉवर्ड वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में लगभग 2330 करोड़ रुपये से ज्यादा करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट तथा विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई। बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 106 करोड़ रुपये की बचत की गई है।
बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री अनिल विज, श्री महीपाल ढांडा, श्री विपुल गोयल, डॉ अरविंद शर्मा और श्री रणबीर गंगवा उपस्थित रहे।
इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार से नहीं होगा समझौता
बैठक में नूंह जिले के शहीद हसन खां मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नल्हड़ में गैर-आवासीय भवनों के शेष कार्य की विशेष मरम्मत को भी मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि कॉन्ट्रेक्टर द्वारा यह कार्य अधूरा छोड़ा गया है और जितना कार्य किया है, उसकी गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री ने सख्त आदेश देते हुए संबंधित अधिकारी तथा संबंधित कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में गुणवत्ता के मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रत्येक कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
फरीदाबाद में बी.के. (सिविल) अस्पताल परिसर में बनेगा मातृ एवं शिशु अस्पताल
बैठक में फरीदाबाद में बी.के. (सिविल) अस्पताल के परिसर में मातृ एवं शिशु अस्पताल के निर्माण तथा करनाल के असंध में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण को भी मंजूरी दी गई। इसके अलावा, पलवल जिले के गांव भैंडोली में सरकारी कॉलेज का निर्माण, झज्जर जिले में झज्जर डीघल रेलवे लाइन (झज्जर-धौर रोड) पर एलसी 26-सी पर 2 लेन आरओबी के अप्रोच मार्गों का निर्माण को भी स्वीकृति दी गई।
बैठक में कैथल जिले के मुंधरी में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय में कन्या तथा लड़कों का छात्रावास के निर्माण, रोहतक और गुरुग्राम क्षेत्र में 66 केवी और 132 केवी कम्पोजिट ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण, पानीपत में एचएसवीपी क्षेत्र के औद्योगिक सेक्टर-25,28,29 और 30 में सड़कों के अपग्रेडेशन और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (ईएमसी), सोहना में 24 रेडी-बिल्ड फैक्ट्रियों का निर्माण को भी मंजूरी दी गई।
इसके अलावा, एचएसआईआईडीसी आईएमटी मानेसर में चरण-5 के विकास कार्य, ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट, सेक्टर-37 गुरुग्राम के आर एंड आर क्षेत्र के लिए बुनियादी ढांचा सेवाओं यानी सड़कों, सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य सभी संबद्ध कार्यों, आईडीसी रोहतक में जन स्वास्थ्य सेवाओं के अपग्रेडेशन तथा चरण-II रोहतक में प्रमुख सड़कों के अपग्रेडेशन कार्य को भी स्वीकृति दी गई।
जलापूर्ति और सीवरेज प्रणाली परियोजनाओं को मिली मंजूरी
बैठक में इंडस्ट्रीयल एस्टेट पानीपत में 22 एमएलडी क्षमता वाले जल उपचार संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) की स्थापना तथा 10 एमएलडी क्षमता वाले सीईपीटी का निर्माण व संचालन को भी मंजूरी दी गई।
इसके अलावा, जिला कुरूक्षेत्र में सरस्वती नदी की क्षमता बढ़ाने के लिए आरडी 207850 से 217000 और आरडी 234700 से आरडी 246000 तक आरसीसी रिटेनिंग वॉल का निर्माण, करनाल में आरडी 0 से 22000 तक तथा आरडी 22000 से 44000 तक एनबीके लिंक चैनल का पुनर्वास तथा कुरुक्षेत्र में आरडी 0 से 38000 तक सरस्वती फीडर के पुनर्वास के लिए भी मंजूरी दी गई।
बैठक में सीवरेज की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 18 सुपर सकर मशीनों की खरीद को भी मंजूरी दी गई। इसके अलावा, 780 महिला सांस्कृतिक केंद्रों के लिए विभिन्न सामान की खरीद को भी मंजूरी दी गई। बैठक में संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिव उपस्थित रहे।