हरियाणा में हर 10 किलोमीटर पर होगा मॉडल संस्कृति स्कूल: अनुराग रस्तोगी

There will be a model Sanskriti school every 10 kilometers in Haryana

There will be a model Sanskriti school every 10 kilometers in Haryana

There will be a model Sanskriti school every 10 kilometers in Haryana- चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने कहा कि राज्य सरकार ने निजी और सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता के अंतर को दूर करने के लिए मॉडल संस्कृति व सार्थक मॉडल स्कूलों पर ध्यान केंद्रित किया है। इसी कड़ी में सरकार की योजना 25 और नए मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की है। राज्य सरकार प्रदेश में हर 10 किलोमीटर पर एक मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने के लिए प्रयासरत है।

मुख्य सचिव ने यह बात जिला पंचकूला के बरवाला ब्लॉक के गांव बतौड़ में पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों के साथ परस्पर संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही। उन्होंने इस मौके पर, नवाचार संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बतौड़ को अपने वेतन से 51 हजार रुपये देने की भी घोषणा की।

श्री रस्तोगी ने कहा कि इन स्कूलों के पीछे सरकार का उद्देश्य कम पैसों में ग्रामीण व शहरी आंचल के विद्यार्थियों को निजी स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि कई बार कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ नहीं पाते और उनकी प्रतिभा दबी रह जाती है। सरकार ने उस प्रतिभा को निखारने के लिए और बच्चों को शिक्षा का अच्छा प्लेटफॉर्म देने के लिए मॉडल संस्कृति व सार्थक मॉडल स्कूलों का निर्माण किया है ताकि बच्चे निजी स्कूलों की बजाय सरकारी स्कूलों में आकर अपना भविष्य बना सकें।

मुख्य सचिव ने जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों से आए विद्यार्थियों से संवाद किया और बेहद सरल तरीके से विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी सरकारी स्कूल से पढक़र आईएएस बने हैं और आज मुख्य सचिव के पद तक पहुंच पाए हैं। उन्होंने शिवानी द्वारा पूछे गए प्रश्न, आईएएस बनने के लिए क्या तैयारी करें,  के जवाब में कहा कि परिवार व अध्यापकों की प्रेरणा, आत्मविश्वास और एकाग्रता से पढ़ाई करके विद्यार्थी किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।  

श्री रस्तोगी ने स्कूलों के प्रिंसीपलों व अध्यापकों से अपील की कि वे बच्चों को अपने कार्यालय में बुलाकर उनसे बातचीत करें और प्रेरित करें ताकि उनमें आत्मविश्वास बढ़े और वे बिना हिचकिचाहट के अपने मन की बात अध्यापकों से साझा कर सकें।

विद्यार्थियों ने मुख्य सचिव को बताया कि बतौड़ से श्यामडू की बस सर्विस न होने से उन्हें आने-जाने में परेशानी होती है। इस पर श्री रस्तोगी ने उन्हें जल्द से जल्द बस सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक ने बताया कि सत्र 2024-25 में दसवीं के परिणामों में पंचकूला जिला हरियाणा में प्रथम रहा।  इसके अलावा,  जिले के सरकारी स्कूलों में 2024-25 में  दाखिलों में 68 हजार 188 की वृद्धि हुई। जिला पंचकूला इस मामले में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा।  

इस मौके पर आठवीं कक्षा की छात्रा दिवांशु ने देशभक्ति की कविता सुनाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल जितेंद्र शर्मा, बरवाला के सरपंच ओम सिंह राणा सहित  बरवाला ब्लॉक के सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल भी मौजूद थे।