खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर के मीडिया सलाहकार बने पत्रकार राजेश नागर

Journalist Rajesh Nagar became Media Advisor

Journalist Rajesh Nagar became Media Advisor

वरिष्ठ पत्रकार राजेश नागर को नई जिम्मेदारी मिलने पर लगा बधाइयों का तांता 

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Journalist Rajesh Nagar became Media Advisor: वरिष्ठ पत्रकार राजेश नागर को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर का मीडिया सलाहकार बनाया गया है। इस सूचना के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

करीब तीन दशक से राजेश नागर शहर में पञकारिता कर समाज को नया आयना दिखा रहे हैं। नागर कई बडे मीडिया ग्रुप में लंबे समय से पत्रकारिता करते आ रहे हैं। मूलत: तिगांव के रहने वाले राजेश नागर की समाज में अच्छी पहचान है। वे लंबे समय से आरएसएस विचार परिवार के साथ जुड़े रहे हैं.।राजनीतिक व आध्यात्मिक विषयों पर जबर्दस्त पकड़ रखने वाले राजेश नागर को पदभार मिलने के बाद युवा पत्रकारों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।

नई जिम्मेदारी मिलने पर राजेश नागर ने बताया कि वह समाज की सेवा के लिए संकल्पित हैं। इसके लिए ही उन्होंने पत्रकारिता के पेशे को चुना था। बतौर पत्रकार समाज के लिए जो बन सका वो किया। अब नई जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मंत्री राजेश नागर बहुत साफ छवि के नेता हैं जो अपने दिल में तिगांव विधानसभा क्षेत्र को विकसित क्षेत्र के रूप में देखना चाहते हैं। मैंने उन्हें जनता की सेवा करते देखा है और जब मुझे उनका सहयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ तो मुझे लगा कि यह भी जनसेवा का मौका है। मैं प्रयास करूंगा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्ग दर्शन में मंत्री राजेश नागर के मार्फत हरियाणा सरकार की सही छवि जनता तक पहुंचा सकूं।