गांव बंचारी में आयोजित जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को हरियाणा के विकास एवं पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार किया प्रोत्साहित

Junior Kabaddi Competition organized in village Banchari

Junior Kabaddi Competition organized in village Banchari

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Junior Kabaddi Competition organized in village Banchari: हरियाणा के विकास एवं पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शनिवार को गांव बंचारी के चौधरी चरण सिंह भवन में आयोजित हरियाणा राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर खिलाड़ियों को  प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश खेलों का हब बन गया है। हरियाणा खिलाड़ी प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ खिलाड़ियों का पूरा मान सम्मान कर रही है। राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के साथ इनाम स्वरूप करोड़ों रुपए की धनराशि प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि गांव के खिलाड़ियों में खूब प्रतिभा छुपी हुई होती है जिन्हें कुश्ती और कबड्डी जैसी प्रतियोगिताएं करवा कर उन्हें निखारने का कार्य किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि गांव बंचारी में सिंथेटिक ट्रैक बनवाने की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने की थी। इस सिंथेटिक ट्रैक को बनवाने का कार्य जल्द ही शुरू करवाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने सरपंच सहित ग्रामीणों की मांग पर गांव में खेत खलियान को जाने वाले पांच रास्तों को पक्का करवाने का आश्वासन भी दिया। इसके साथ-साथ सामुदायिक केंद्र के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

Junior Kabaddi Competition organized in village Banchari

इस अवसर पर ग्रामीणों ने विकास एवं पंचायत व मंत्री कृष्ण लाल पंवार का पगड़ी बांधकर तथा फूल मालाएं पहनाकर परंपरागत तरीके से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन के चेयरमैन कुलदीप दलाल, नसीब सिंह, दलबीर सिंह, सरपंच सीताराम, 52 पंच के प्राधन अरुण जैलदार और नंबरदार नारायण सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

पृथला में दो बैंकेट हॉल बनवाने के लिए एस्टीमेट बनाने के दिए निर्देश 

हरियाणा के विकास एवं पंचायत व खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गांव पृथला में आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने फूल मलाएं डालकर मंत्री कृष्ण लाल पंवार का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

Junior Kabaddi Competition organized in village Banchari

इस अवसर पर मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के सम्मान रूप से प्रदेश भर में विकास कार्य करवा रही है। प्रदेश सरकार अंतोदय की भावना के साथ कार्य कर रही है। हमारी सरकार गांवों में भी सभी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए संकल्पित है और इसे लेकर तेजी से गांवों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर पृथला के ग्रामीणों ने खेत खलियानों को जाने वाले पांच रास्तों को पक्का करवाने तथा अन्य आस-पास के गांव के लोगों ने ग्राम विकास संबंधी मांग रखी, जिन्हें मंत्री श्री पंवार ने पूरा करवाने के आश्वासन दिया। खनन मंत्री कृष्ण लाल पवार ने बीडीपीओ को गांव पृथला में दो बैंकेट हॉल बनवाने के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ बीड़ीपीओ प्रवीण कुमार, सरपंच सतेंद्र कटारिया, समाजसेवी मांगेराम कटारिया, सूरज, पंचायती राज विभाग के उपमंडल अधिकारी पोप सिंह व अंकित सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।