हरियाणा के करनाल में कोर्ट के पास अंधाधुंध गोलीबारी; पेशी पर आए व्यक्ति पर हमला, बाइक सवार बदमाश अचानक गोलियां बरसाने लगे

Haryana Karnal Court Man Firing Attack Crime News Latest

Haryana Karnal Court Man Firing Attack Crime News Latest

Karnal Court Firing: हरियाणा के करनाल में कोर्ट के पास अंधाधुंध गोलीबारी की गई है। यहां पेशी पर आए हैप्पी घरौंडा नाम के एक व्यक्ति पर हमला किया गया। बताया जा रहा है कि, बाइक सवार दो बदमाशों ने हैप्पी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और मौके से फरार हो गए। अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास हड़कंप मच गया। वहीं इस हमले में हैप्पी घरौंडा को 2 से 3 गोलियां लगी बताई जा रहीं हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हमले में हैप्पी के वकील के भी घायल होने की खबर है।

कोर्ट के पास ही फ्रूट चाट खा रहा था हैप्पी

मिली जानकारी के अनुसार, जिस वक्त हैप्पी घरौंडा पर यह हमला हुआ। उस वक्त वह कोर्ट के पास ही फ्रूट चाट खा रहा था। इसी दौरान अचानक से बाइक सवार 2 युवक आए और अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस हमले में हैप्पी अपना बचाव नहीं कर पाया और उसे 2 गोलियां लग गईं। इसके साथ ही उसका वकील भी घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।

बदमाशों की तलाश जारी

इस घटना के बाद कोर्ट और वहां आए लोगों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। हरियाणा में कोर्ट परिसर और कोर्ट के बाहर यह घटना नई नहीं है। लेकिन फिर भी सुरक्षा व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। अब इस एक और घटना से लोग और दहशत में आ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ इस हमले को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश तेजी से जारी है। बताया जाता है कि, हैप्पी घरौंडा पर अपहरण, अवैध असलाहा रखने और धोखाधाड़ी व मारपीट के अलग-अलग मामले दर्ज हैं।