भारत मंडपम की तर्ज़ फरीदाबाद में बनेगा आधुनिक सुविधाओं से लेस कन्वेंशन सेंटर और लाइब्रेरी कम रिसोर्स सेंटर :— ए मोना श्रीनिवास निगमायुक्त

Convention Center and Library Cum Resource Center
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Convention Center and Library Cum Resource Center: नगर निगम देश की राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज़ फरीदाबाद में जल्द आधुनिक सुविधाओं से लेस कन्वेंशन सेंटर बनाने जा रहा है।
बता दें कि यह कन्वेंशन सेंटर नगर निगम के पुराने आडिटोरियम के स्थान पर बनाया जाएगा।
फरीदाबाद के अधिकारियों की एक टीम भारत मंडपम का दौरा कर फरीदाबाद वापस पहुँची थी उसके बाद निगम कमिशनर ए मोना श्री निवास अधिकारियों के साथ बैठक की और समस्त जानकारी लेने के बाद इस प्रोजेक्ट पर जल्द कार्य शरू करने के निर्देश दिए हैं ।
इसके साथ साथ फरीदाबाद के सेक्टर 88 में अत्याधुनिक लाइब्रेरी एवं रिसोर्स सेंटर का भी निर्माण कराया जाएगा ।
इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने के निर्देश दिए गए है ।
निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम के पुराने ऑडिटोरियम के स्थान पर एक भव्य कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कराया जाएगा जिसमें लगभग 2 से 3 हजार व्यक्ति दर्शक दीर्घा में बैठ सकेंगे ,यह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा ।
उन्होंने कहा कि कन्वेंशन सेंटर बनने के बाद शहर के लोग इसके अंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि भी करा सकेंगे ।
साथ ही फरीदाबाद औद्योगिक नगरी होने के कारण इंडस्ट्रीज़
से जुड़े लोग भी अपने कार्यक्रम इसमें करवा सकेगे ।
निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने बताया कि सेक्टर 88 में लाइब्रेरी कम रिसोर्स सेंटर का भी निर्माण कराया जाएगा जिसका लाभ युवा पीढ़ी को मिलेगा,इसे पूरे तरीके से डिजिटल रूप दिया जाएगा ।
बता दें कि नगर निगम के चीफ इंजीनियर बीके कर्दम और चीफ इंजीनियर विवेक गिल ने दिल्ली भारत मंडपम और ब्रिटिश लाइब्रेरी का दौरा किया था बैठक में उन्होंने कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास को समस्त जानकारियां दी। उसके उपरांत कमिश्नर ने अधिकारियों को इस प्रोजेक्ट पर देरी ना करते हुए टेंडर प्रक्रिया को शुरू कराने के निर्देश दिए ।बैठक में एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल,चीफ इंजीनियर बी के कर्दम,चीफ इंजीनियर विवेक गिल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे ।