सामुदायिक सेवा भावना के विकास में सहायक होते हैं एनएसएस शिविर- अशरफ मेवाती

Developing Community Service Spirit
एनएसएस शिविरों से होता है विद्यार्थियों में राष्ट्रीय सेवा भावना का विकास-खलील अहमद
नूहं/फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Developing Community Service Spirit: नूँहजिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेवली कलाँ में आज सात दिवसीय विद्यालय स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का के उद्घाटन अवसर पर जिला राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अशरफ मेवाती ने कहा कि एनएसएस शिविरों से विद्यार्थियों में सामुदायिक सेवा तथा सहयोग की भावना का विकास होता है जिससे वे परस्पर एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहते हैं| राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है|उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले के 56 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में एनएसएस यूनिट्स कार्यरत हैं और जल्दी ही जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें 180 वालंटियर्स तथा 20 कार्यक्रम अधिकारी भाग लेंगे|
विद्यालय के प्रधानाचार्य खलील अहमद ने बताया कि शिविर के दौरान विद्यार्थी न केवल ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे बल्कि इस दौरान प्रवेश-उत्सव रैली,नशा-मुक्ति रैली तथा सफाई अभियान रैली सहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा| शिविर के समापन दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया जाएगा|