पंचकूला में तेज रफ्तार का कहर: थार ने 22 साल की युवती को कुचला

High speed havoc in Panchkula
डी मार्ट में जॉब के बाद घर लौट रही थी युवती
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। High speed havoc in Panchkula: कालका-जीरकपुर हाईवे पर सेक्टर 20 के नजदीक फिर तेज रफ्तार ने एक 22 वर्षीय युवती की जान छीन ली। हरियाणा के पंचकूला में तेज रफ्तार एक थार ने फुटपाथ पर पैदल जा रही एक युवती को टक्कर मार दी और इसके साथ ही थार के पीछे आ रही तेज रफ्तार एक स्विफ्ट भी थार से टकरा गई। इस हादसे में 22 वर्षीय युवती ऋचा बुरी तरह से घायल हो गई। जिसकी चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा बीती शाम को घटित हुआ। पुलिस को दी शिकायत में मृतक युवती के पिता सोहन लाल ने बताया कि उसकी बेटी ऋचा ढकोली जीरकपुर में डी मार्ट में जॉब करती थी। कल शाम को जब वह जॉब से छुट्टी करके घर जा रही थी तो सेक्टर 20 के नजदीक हाईवे पर फुटपाथ पर पैदल जाते समय कालका की तरफ से तेज रफ्तार में आती हुई एक थार गाडी नंबर PB-65-बीजे-9446 ने फुटपाथ पर उसको जोरदार टक्कर मार दी। इसी दौरान थार के पीछे आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट गाडी नंबर एचपी-14बी-1942 भी आकर एक्सीडेंट हुई इस थार के साथ टकरा गई और दोनों की चपेट में आई उसकी बेटी ऋचा बुरी तरह से घायल हो गई। हादसे की सूचना पाकर पंचकूला पुलिस मौके पर पहुंची। युवती ऋचा के पिता सोहन लाल ने बताया कि जब घायल अवस्था में ऋचा को पंचकूला अस्पताल लेकर जाया गया तो दो महिलाएं भी साथ थी और हो सकता है कि वो थार में सवार महिलाएं ही हों लेकिन अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
घायल युवती को पंचकूला सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई में देर रात इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती के सिर में गंभीर चोट आई थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थार को कोई महिला चला रही थी हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है कि गाडी चलाने वाला कौन था और क्या स्विफ्ट और थार हाई वे पर रेस लगा रहे थे यह भी पुलिस जांच कर रही है।