हयातपुर में दिनदहाड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या, व्यापारिक रंजिश का शक
Businessman Shot Dead in Gurugram
Businessman Shot Dead in Gurugram: हरियाणा के गांव हयातपुर में मंगलवार (18 मार्च) को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने 45 वर्षीय व्यापारी को उसके कार्यालय में घुसकर गोलियों से भून डाला. फायरिंग में व्यापारी के साथ दफ्तर में बैठे दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए. पूरी वारदात कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. पुलिस को हत्या के पीछे व्यापारिक रंजिश नजर आ रही है. सेक्टर 10 थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार मृतक व्यापारी की पहचान गांव हयातपुर निवासी बलजीत यादव के रूप में हुई है. बलजीत का झज्जर जिले में ईंट भट्ठा और शराब का ठेका था. मंगलवार (18 मार्च) शाम को हयातपुर गांव में एक व्यापारी के ऑफिस में दो शूटर बाइक पर पहुंचे. उस समय बलजीत अपने ऑफिस में चार अन्य व्यक्तियों के साथ बैठा थे. दोनों हमलावर उसके कार्यालय में घुसे और उसके तुरंत बाद गोलियां चला दीं.
फायरिंग के बाद बाइक पर हुए फरार
इसके बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. फायरिंग में बलजीत गंभीर रूप से घायल हुए, सात ही रविंदर और राम भी गोली लगने से जख्मी हो गए. गंभीर रूप से घायल व्यापारी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
इसलिए हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि जिला झज्जर में शराब का ठेका लेने को लेकर यह विवाद हुआ और गोलीकांड किया गया. मृतक का हयातपुर में क्रेन सर्विस का कारोबार भी था. कुछ दिन पहले मृतक का पोता भी छत से गिरकर घायल हो गया था, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बलजीत नियमित रूप से अपने पोते के साथ अस्पताल में रहता था. मंगलवार को ही अपने दफ्तर आया था, तभी यह घटना घटी.
आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी
वहीं घटना को लेकर डीसीपी पश्चिम करण गोयल ने देर रात बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.