शहीदी दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर के आयोजन

Organizing Blood Donation Camp
Organizing Blood Donation Camp: आज लाडवा की यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने बड़े हनुमान मंदिर लाडवा में शहीदी दिवस के उपलक्ष में किए जाने वाले रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए एक मीटिंग बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता चौधरी जोग ध्यान ने की और जानकारी देते हुए बताया कि इस रक्तदान शिविर का मुख्य संचालन व सभी जिम्मेवारियां संगठन की युवा टीम द्वारा किया जाएगा जिसमें मुख्य तौर पर विक्रम ( विक्की), सनी चनालिया, अमित गोहरी, रोहित सैन, शिविर का मुख्य कार्यभार संभालेंगे। रक्तदान शिविर 21 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे महावीर दल धर्मार्थ हॉस्पिटल लाडवा में होगा जिसमें रक्त संग्रहण के लिए कुरुक्षेत्र से एलएनजीपी सिविल अस्पताल की टीम एवं रेड क्रॉस सोसाइटी कुरुक्षेत्र की टीम उपस्थित रहेगी इस अवसर पर यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उप प्रधान सरपंच राजेंद्र बपदी, कोच एवं महासचिव चमन लाल एवं युवा टीम के सदस्य साहिल अढ़ान,लव अहलावत, विकास संधु, लंकित बूरा, अमित बरगट, विकास जट्टेन,मनदीप सिंह व राम मित्तल उपस्थित रहे