भाजपा ने संगठनात्मक दृष्टि से हरियाणा में बनाए 27 जिले, जिला अध्यक्षों की चयन प्रक्रिया सोमवार को हो जाएगी पूरी : बड़ौली

BJP has Created 27 districts in Haryana

BJP has Created 27 districts in Haryana

चंडीगढ़,/फरीदाबाद । दयाराम वशिष्ठ: BJP has Created 27 districts in Haryana: निकाय चुनाव के तुरंत बाद भाजपा ने संगठन विस्तार प्रक्रिया को तेज कर दिया है। भाजपा ने जिला अध्यक्षों की चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के साथ-साथ संगठनात्मक दृष्टि से प्रदेश में पांच जिले और बढ़ा दिए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि हरियाणा में 22 जिले हैं, लेकिन संगठनात्मक दृष्टि से भाजपा ने 27 जिले बनाए हैं जिनमें हांसी, गोहाना, डबवाली, बल्लभगढ़, गुरुग्राम महानगर शामिल है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में भाजपा के 27 जिला अध्यक्ष होंगे। बड़ौली ने कहा कि सिरसा से डबवाली, सोनीपत से गोहाना, हिसार से हांसी, गुरुग्राम से गुरुग्राम महानगर, फरीदाबाद से बल्लभगढ़ को जिला बनाया गया है। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक राजनीतिक पार्टी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष का लोकतांत्रिक तरीके से चयन होता है। निकाय चुनाव के कारण संगठन विस्तार की प्रक्रिया रूक गई थी, जिसे अब फिर से शुरू कर दिया है। रविवार को जिला अध्यक्षों के चयन के लिए प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं ने अपने आवेदन जमा कराए हैं। उन्होंने कहा कि 17 मार्च को जिला अध्यक्षों की चयन प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जाएगा।
श्री बड़ौली ने प्रदेश में संगठनात्मक दृष्टि से जिला बढ़ाने पर कहा कि इससे काम का बंटावारा भी ठीक हो जाएगा और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ जिले भौगोलिक दृष्ट से बड़े हैं। किसी जिला में चार विधानसभाएं हैं तो किसी जिला में दो विधानसभाएं ही हैं, इसलिए हमने तीन-तीन विधानसभाओं के हिसाब से जिले बनाए हैं। 

पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गौरव के साथ-साथ 140 करोड़ लोगों के मान-सम्मान को बढ़ाने का काम किया है। केंद्र की मोदी और प्रदेश की नायब सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबके विश्वास के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता हजम नहीं हो रही है, इसलिए अनाप-शनाप बोलते रहते हैं। श्री बड़ौली ने कहा कि पीएम मोदी को दुनिया सुनना चाहती है। जब पीएम मोदी बोलते हैं तो पूरे विश्व की निगाहें प्रधानमंत्री मोदी के एक-एक शब्द पर होती है और प्रधानमंत्री मोदी के हर शब्द का अर्थ होता है। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी देश के विकास और विश्व में शांति के लिए काम कर रही है जिसकी पूरी दुनिया में सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सर्व समाज के हितों के लिए काम कर रहे हैं। हरियाणा का हर वर्ग नायब सरकार के कार्यों से खुश है, यही कारण है कि निकाय चुनाव में जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया और प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनी।