हिसार एयरपोर्ट को हवाई जहाज उड़ाने के लिए मिला लाइसेंस

Hisar Airport Got License
हिसार : Hisar Airport Got License: होली से ठीक एक दिन पहले हरियाणा के लोगों को बड़ा तोहफा मिला है. हरियाणा के पहले हिसार एयरपोर्ट को हवाई जहाज उड़ाने के लिए लाइसेंस आखिरकार मिल गया है. अब हिसार से दिल्ली-जयपुर समेत 5 राज्यों के लिए घरेलू उड़ानें अप्रैल से शुरू हो जाएगी.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने गुरुवार देर शाम को हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट को हवाई जहाज उड़ाने के लिए लाइसेंस जारी कर दिया है जिसके बाद अब हिसार एयरपोर्ट से जयपुर, दिल्ली, जम्मू, अयोध्या और अहमदाबाद के लिए घरेलू उड़ानें शुरू हो जाएंगी. मिली जानकारी के मुताबिक हिसार एयरपोर्ट के लिए लाइसेंस मिल जाने के बाद अब हरियाणा सरकार पीएमओ से प्रधानमंत्री के लिए समय मांंगेगी और माना जा रहा है कि आने वाले रामनवमी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं.
5 राज्यों के लिए उड़ानें : आपको बता दें कि हिसार एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने के लिए सरकार पहले ही एलायंस एयर से समझौता कर चुकी है. शुरुआती दौर में यहां से 5 राज्यों के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी, जिनमें राजस्थान के जयपुर, दिल्ली, उत्तरप्रदेश के अयोध्या, जम्मू और गुजरात के अहमदाबाद शहर के लिए 70 सीट कैपेसिटी वाली फ्लाइट होंगी. अगर इतने पैसेंजर नहीं मिले तो सीटों की संख्या को घटाया भी जा सकता है. हरियाणा सरकार चाहती है कि वो उत्तरप्रदेश के जेवर एयरपोर्ट से पहले हिसार एयरपोर्ट को रनिंग कंडीशन में ले आए.
केंद्र सरकार संभालेगी हिसार एयरपोर्ट : हालांकि हिसार एयरपोर्ट को पहले केंद्र सरकार ही संभालेगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) इसे चलाएगी. एयरपोर्ट के ऑपरेशन, मेंटेनेंस से लेकर नौकरियों का फैसला केंद्र के पास रहेगा और हरियाणा सरकार के पास जमीन का मालिकाना हक रहेगा. हिसार एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा भी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के पास रहेगा. फिलहाल हरियाणा पुलिस की थर्ड बटालियन के 300 जवान इसकी सुरक्षा में तैनात हैं.