नई जनगणना पूरी होने तक नहीं बनेंगे जिले व उपमंडल

Districts and Subdivisions will not be Formed

Districts and Subdivisions will not be Formed

िवधानसभा में विधायकों ने उठाई पृथला व मातनहेल को उपमंडल बनाने की मांग

चंडीगढ़, 12 मार्च। Districts and Subdivisions will not be Formed: हरियाणा में नई जनगणना का कार्य पूरा होने तक नए जिलों, उपमंडलों का गठन नहीं होगा। गृहमंत्रालय द्वारा इस संबंध में रोक लगाई गई है। देश मेें कोरोना के कारण अटकी 2021 की जनगणना एक जुलाई से शुरू होगी।

माना जा रहा है कि हरियाणा की आबादी अब तीन करोड़ के करीब पहुंच गई है। बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के दो विधायकों गीता भुक्कल व रघुबीर सिंह तेवतिया ने मातनहेल व पृथला को उपमंडल (सब-डिवीजन) बनाने की मांग की। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जनगणना के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा।

पूर्व शिक्षा मंत्री व झज्जर विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि मातनहेल, झज्जर जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर है। उन्होंने कहा कि मातनहेल को 1984 में उप-तहसील बनाया गया। वर्तमान में यह तहसील है। उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए मातनहेल को उपमंडल का दर्जा दिया जाना चाहिए।

नायब सरकार ने नये जिलों, उपमंडलों, तहसीलों व उप-तहसीलों के गठन के िलए विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में कैबिनेट सब-कमेटी का गठन किया हुआ है। कमेटी में राजस्व एवं निकाय मंत्री विपुल गोयल, संसदीय कार्य मामले मंत्री महिपाल सिंह ढांडा भी शामिल हैं। कमेटी की दो-तीन बैठकें भी हो चुकी हैं। कमेटी जिलों से आई डिमांड की स्टडी के लिए संबंधित प्रशासन को निर्देश दे चुकी है।