स्वच्छता सर्वेक्षण में निगम की तरफ़ से आमजन को ब्रांड एम्बेसडर देगें स्वच्छता जागरूकता का संदेश

Message of Cleanliness Awareness
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Message of Cleanliness Awareness: जारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा शहर के अपने विशेष क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों को हासिल करने वालों को स्वच्छता और स्वच्छता जागरूकता करने के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है ।
जारी स्वच्छता सर्वेक्षण में स्वच्छता और उसके प्रति शहरवासियो को जागरूक करने के लिए अपने ही शहर के आइकॉन को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है जो कि अपने अलग अलग क्षेत्रों में काम कर उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं ।निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशानिर्देशों अनुसार ब्रांड एंबेसडर के रूप में सेक्टर के 21 निवासी बॉलीबुड की सिंगर अलीशा अरोड़ा,सेक्टर 15 से पर्यावरणविद और उद्योग जगत से जुड़ी सरला गर्ग,सेक्टर 37 से सोसल वर्कर जया गोयल,सराय ख्वाजा से डॉ जुनैद आज़ाद जोकि सोसल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं,इनके अलावा सेक्टर तीन निवासी पैरा ओलंपिक में मेजर ध्यानचंद अवार्ड लेने वाले गिरिराज सिंह,भीम अवार्डी बल्लभगढ़ आर्य नगर निवासी लक्ष्मी शर्मा,बल्लभगढ़ सेक्टर 64 निवासी इंटरनेशल गोल्डमेडलिस्ट शूटर अनमोल जैन और गांव लढ़ौली निवासी मिस्टर वर्ल्ड फिटनेस मॉडल लोकेश राजपूत का नाम शामिल है । बता दें कि सभी ब्रांड एंबेसडर शहर वासियो को स्व