कृष्ण कुमार 'आर्य' अमेरिका के कैडरब्रूक विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की मानव उपाधि से विभूषित

Krishna Kumar 'Arya' honoured with Doctorate

Krishna Kumar 'Arya' honoured with Doctorate

चंडीगढ़: Krishna Kumar 'Arya' honoured with Doctorate: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हरियाणा में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत कृष्ण कुमार 'आर्य' को अमेरिका के कैडरब्रूक विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट (पीएचडी) की मानव उपाधि से विभूषित किया है।
         विश्वविद्यालय ने आर्य को जनसंपर्क विभाग में स्वर्णपदक के साथ पीएचडी की उपाधि भेंट की है। इस क्षेत्र में उनका लगभग 25 वर्ष से अधिक का अनुभव रहा है, इस दौरान उन्होंने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी कार्य किया है।
         इसके साथ ही उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर 'कर्मयोगी कृष्ण' पुस्तक का लेखन किया है। इस पुस्तक की समीक्षा दैनिक ट्रिब्यून, हरिभूमि, जगत क्रांति सहित अनेक समाचार पत्रों द्वारा छापी गई है, इतना ही नही कुछ टीवी चैनल द्वारा इस पुस्तक पर धारावाहिक भी चलाया गया। विश्वविद्यालय द्वारा उनका चयन पीएचडी के लिए किया गया।