BREAKING
पंजाब में IAS अफसरों के तबादले; सरकार ने इस जिले के DC को हटाया, यहां देखिए किस अफसर को अब क्या चार्ज, ये पूरी लिस्ट महाकुंभ के सफाई कर्मियों के लिए बड़ा ऐलान; काम से खुश सरकार देगी इतना बोनस, मुख्यमंत्री योगी ने मानदेय बढ़ाने का तोहफा भी दिया हरियाणा सीएम नायब सैनी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिले; बोले- बुलावा आया था, निकाय चुनाव पर फीडबैक लिया, मैंने कांग्रेस का हाल बताया 'कुछ कमी रह गई हो तो क्षमा करिएगा, क्षमाप्रार्थी हूं'; महाकुंभ पर PM Narendra Modi ने लिखा ब्लॉग, बोले- ये एकता का महायज्ञ था सोनीपत में पुलिस एनकाउंटर; 1 बदमाश को गोली लगी; 3 काबू किए गए, घेराबंदी के बाद बदमाशों ने फायरिंग की, रंगदारी-लूटपाट के आरोपी

हरियाणा सीएम नायब सैनी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिले; बोले- बुलावा आया था, निकाय चुनाव पर फीडबैक लिया, मैंने कांग्रेस का हाल बताया

Haryana CM Nayab Saini met PM Narendra Modi In Delhi News Update

Haryana CM Nayab Saini met PM Narendra Modi In Delhi News

Nayab Saini met PM Modi: हरियाणा में निकाय चुनाव के बीच सीएम नायब सैनी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुलाये जाने पर सीएम सैनी दिल्ली पहुंचे थे। इस मुलाक़ात के दौरान पीएम ने सीएम सैनी से हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर विस्तृत जानकारी ली। उनसे चुनावी फीडबैक लिया। इसके साथ ही हरियाणा के तमाम अहम मुद्दों के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच गहन बातचीत हुई।

CM सैनी बोले- कांग्रेस "0" पर आउट होगी!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के बाद सीएम सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''पीएम मोदी ने बुलाया था। आज सुबह मिलकर के आया हूं। हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने पूरा फीडबैक लिया है। मैंने उनसे कहा है कि, उनका आशीर्वाद है। उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस को "0" पर आउट कर दिया। हरियाणा में भी कांग्रेस "0" पर आउट होगी! मैं उन्हें फीडबैक देकर आया हूं कि हरियाणा प्रदेश की जनता-जनार्दन डबल इंजन में एक और इंजन लगाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रही है। प्रदेश में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी।''

PM मोदी का हरियाणा से लगाव अद्भुत

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि, विश्व के सबसे लोकप्रिय जननेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणवियों से प्रेम और लगाव अद्भुत है। पीएम के मार्गदर्शन में "सबका साथ-सबका विकास" के मंत्र के साथ विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए हरियाणा प्रदेश नॉन-स्टॉप प्रगति और प्रसार करके अपनी अहम भूमिका निभाता रहेगा।

सीएम सैनी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सीएम सैनी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की है। सीएम सैनी ने धर्मेंद्र प्रधान के साथ मुलाक़ात की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, ''आज नई दिल्ली में हरियाणा बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी रहे, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट कर स्थानीय निकाय चुनाव सहित विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर सार्थक संवाद किया। हरियाणा में इसी साल नई शिक्षा नीति लागू की जाएगी। प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार बिना खर्ची-बिना पर्ची मेरिट के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवा रही है।