BREAKING
सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन”

सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

Sonipat Factory Fire

Haryana Sonipat Factory Major fire Ram Nagar Industrial Area News

Sonipat Factory Fire: हरियाणा के सोनीपत जिले में सोमवार सुबह एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह फैक्ट्री रामनगर क्षेत्र में स्थित है। आग के चलते तेज लपटों के बीच काले धुएं का गुबार दूर तक फैला हुआ देखा गया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने की जद्दोजहद की जा रही है। फैक्ट्री के आसपास से लोगों को दूर कर दिया गया है। पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है।

सामने आई आग की एक तस्वीर

Haryana Sonipat Factory Major fire Ram Nagar Industrial Area News

कर्मचारी जान बचाकर भागे

बताया जाता है कि, आग की चपेट में आई इस फैक्ट्री में प्लास्टिक ड्रम बनाए जाते हैं। ऐसे में प्लास्टिक होने के चलते फैक्ट्री में आग और तेजी से विकराल हुई है। राहत की बात ये है कि, इस हादसे में किसी भी जानी नुकसान की सूचना नहीं है। जानकारी मिल रही है कि, हादसे के वक्त फैक्ट्री में काम करने वाले कई कर्मचारी मौजूद थे। जिन्होंने समय रहते फैक्ट्री से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। वहीं फौरन दमकल विभाग की टीम को आग बुझाने के लिए सूचित किया गया।

नुकसान कितना अभी पता नहीं

फैक्ट्री में लगी आग भीषण रही। ऐसे में यह तो तय माना जा रहा है कि, नुकसान काफी ज्यादा हुआ हो सकता है। हालांकि, माली नुकसान का सही आकलन आग पूरी तरह से शांत होने के बाद ही हो पाएगा। लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि आग से फैक्ट्री में लाखों का नुकसान हुआ है। फैक्ट्री जलकर खाक हो गई है। मालूम रहे कि, इससे पहले भी सोनीपत में कई अलग-अलग फैक्ट्रियां आग की चपेट में आ चुकी हैं और काफी नुकसान हो चुका है।