डायल 112 ने सड़क हादसे में कार सवार तीन युवकों को तत्काल चिकित्सा मुहैया करा बचाई जान,बनी वरदान

Dial 112 Saved the Lives of Three Youths

Dial 112 Saved the Lives of Three Youths

दुर्घटना की सूचना मिलने पर मात्र 2 मिनट 29 सेकंड में घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 सेवा।

सराहनीय एवं जनहित कार्य करने पर पुलिस कप्तान करेंगे डायल 112 पर तैनात कर्मियों को पुरष्कृत

*पुलिस सेवा, पीड़ितों एवं फरियादियों के लिए वरदान साबित हो रही है डायल 112 : - चंद्र मोहन, एसपी पलवल

सेवा,सुरक्षा और सहयोग पुलिस का परम दायित्व-चंद्र मोहन, एसपी पलवल।

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Dial 112 Saved the Lives of Three Youths: पलवल जिले में डायल 112 पुलिस सेवा,पीड़ित व्यक्तियों तथा फरियादियों के लिए वरदान साबित हो रही है । इससे जिला भर में आमजन का पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। इसका जीता जागता उदाहरण डायल 112 सेवा की गाड़ियों ईवीआर नंबर 515 एवं 516 पर तैनात पुलिसकर्मी हैं, जो सडक हादसे की सूचना पाकर मात्र 2 मिनट 29 सेकेंड पर गाडी लेकर थाना हथीन अंतर्गत केएमपी एक्सप्रेसवे पर घटनास्थल पर पहुंचे और प्रिंस, जितेंद्र एवं मनीष शर्मा घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से चिकित्सा मुहैया कराकर उनकी जान बचाने का सराहनीय कार्य किया है। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक व घायल अपने साथी की शादी से शिरकत कर लौट रहे थे। पलवल पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने इस सराहनीय कार्य के लिए डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों के पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

 पलवल में एसपी चंद्रमोहन के मार्गदर्शन में पुलिस की डायल 112 समेत अन्य पुलिस की सेवाएं काफी दुरुस्त हुई हैं। पुलिस अधीक्षक ने माना कि डायल 112 के संबंध में पुलिस की ओर से आमजन को जागरूक किया जा रहा है, जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। जब भी कोई नागरिक अपने आपको असहाय एवं असुरक्षित महसूस करता है, तो वह तुरंत डायल 112 पर कॉल करता है तो पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचती है तथा उक्त पीड़ित व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुन कर उसे शीघ्र न्याय दिलाने का प्रयास किया जाता है, जिसकी वजह से पीड़ित व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सेवा,सुरक्षा और सहयोग पुलिस का परम दायित्व है तथा आम आदमी के जान एवं माल की सुरक्षा करना पुलिस की अहम जिम्मेदारी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस आम आदमी की दोस्त और अपराधियों के लिए भय का प्रतीक होती है, इसलिए यह बात धरातल पर भी स्पष्ट नजर आनी चाहिए, व पीड़ित व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुन कर उसे जल्दी से जल्दी न्याय दिलाने का प्रयास करना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समय-समय पर डायल 112 सेवा की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र न्याय मिले जिससे आम आदमी में सुरक्षा की भावना पैदा होगी और समाज में पुलिस की एक बेहतर छवि नजर आएगी।