अरिजीत सिंह की लाइव कॉन्सर्ट आज, उमड़ सकते हैं 1 लाख लोग, सुरक्षा कड़ी

Arijit Singh's Live Concert Today

Arijit Singh's Live Concert Today

पुलिस अधिकारियों ने जांचे प्रबंध, डीसीपी ने 5 किलोमीटर के एरिया का किया दौरा

अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा
पंचकूला। Arijit Singh's Live Concert Today: 
बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के रविवार को होने वाले लाइव कॉन्सर्ट को देखने के लिए करीब एक लाख लोगों की भीड़ उमड़ सकती है। जिसे देखते हुए डीसीपी हिमाद्रि कौशिक और डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने 5 किलोमीट एरिया का दौरा कर चप्पा चप्पा खंगाला। पुलिस का फोकस ट्रैफिक पर अधिक है। चंडीगढ़, हिमाचल, पंजाब के अलावा ट्राइसिटी से काफी संख्या में लोग लाइव शो देखने आयेंगे। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था के साथ साथ पार्किंग स्थलों पर भी भीड़ ना हो इसके लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। अरिजीत सिंह के लाइव शो में कई बड़ी हस्तियों के आने की भी संभावना है। इस लिए पुलिस ने सेक्टर 5 अगली मार ग्राउंड के इर्द गिर्द पार्किंग स्थलों का प्रबंध किया है। वहीं सेक्टर 5 के साथ लगते सेक्टरों की मेन रोड भी बंद कर पार्किंग के लिए स्पेस बनाया गया है। 

बॉलीवुड सिंगर अरिजीत के लाइव कंसर्ट के लिए पंचकूला पुलिस के द्वारा 16 पुलिस नाके और 300 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है और इसके अलावा पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। डीसीपी हिमाद्री कौशिक ,एसीपी दिनेश कुमार , एसएचओ ट्रैफिक अरुण विश्नोई और पुलिस टीम के द्वारा मौके का दौरा किया और 16 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर पुलिस की तरफ से क्या कार्यक्रम रहेंगे इसकी जानकारी ली। डीसीपी ट्रैफिक व क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने अधिकारियों को कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक को लेकर दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान कानून व्यवस्था और ट्राफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे उसको लेकर पंचकूला पुलिस के द्वारा एक एडवाइजरी भी जारी की गई है । पुलिस ने कहा है कि सेक्टर 5 शालीमार ग्राउंड के आसपास के रोड 16 फरवरी को बंद रहेंगे और कुछ रोड डाइवर्ट किए गए हैं और उन्होंने आमजन से अपील की है कि ट्रेफिक एडवाइजरी के मुताबिक रास्ता अपनाकर ट्रैफिक जाम से बचें और अपनी मंजिल तक पहुंच सके। पंचकूला पुलिस द्वारा एडवाइजरी कर जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 12:00 से तवा चौक से लेकर गोपाल चौक (शालीमार ग्राउंड)  सांखला चौक ,वेला विस्टा से गीता गोपाल चौक तक ना आए।  इसके अलावा आमजन चंडीगढ़ से रामगढ़ बरवाला जाने के लिए हाउसिंग बोर्ड चोंक से होते हुए  सिंह द्वार, टैंक चौक, पुराना पंचकूला रेड लाइट से होते हुए दाहिने टर्न करके माजरी चौक फ्लाईओवर से ऊपर से होते हुए सेक्टर 3 और 21 ट्रैफिक लाइट से बाएं तरफ टर्न कर रामगढ़ ,बरवाला की तरफ निकल सकते हैं।  इसके अलावा जो लोग जीरकपुर जाना चाहते हैं वह हाउसिंग बोर्ड से सेक्टर 17- 18 चौक से सेक्टर 16- 17 चौक और सेक्टर 16-15 चौक से होते हुए सेक्टर 11-15 चौक से रैली सेक्टर 12 से जीरकपुर की तरफ निकल सकते हैं।  इसके अलावा आमजन से अपील की गई है कि सांखला चौक वेला विस्टा से गीता गोपाल चौक ,शालीमार चौक और तवा चौक से गीता गोपाल चौक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। 

एसीपी दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 फरवरी को होने वाले बॉलीवुड सिंगर अरिजीत के कार्यक्रम को लेकर पंचकूला पुलिस के द्वारा सुरक्षा और ट्रैफिक के पुख्ता प्रबंध किए हैं।