नारनौंद सभा में समर्थक के मीठे बोल, सीएम साहब, आई लव यू

Sweet words of a supporter in Narnaund Sabha, CM sahab, I love you

Sweet words of a supporter in Narnaund Sabha, CM sahab, I love you

Sweet words of a supporter in Narnaund Sabha, CM sahab, I love you- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I राजनीतिक शख्सियतों के कार्यक्रमों में तरह-तरह के वाक्यात पेश आते हैं। कुछ ऐसे सुनहरे और ठिठोलियों वाले पल होते हैं जिन्हें मंच पर मौजूद नेता व सभा में मौजूद समर्थक भी कभी भूल नहीं पाते। समर्थकों के दिल की बात को नेता नजरांदाज नहीं कर सकते। कई समर्थकों के कहे-अनकहे बोलों पर नेता भी हंसे बिना नहीं रह सकते।

ऐसा ही एक वाक्य पेश आया वीरवार को हरियाणा के मुखयमंत्री नायब सिंह सैनी के नारनौंद में हुए एक कार्यक्रम में। वैलेंटाइन के मौके पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी मंच से संबोधन कर रहे थे कि तभी समर्थकों में से एक ने जोर से आवाज देकर कहा कि सीएम साहब आई लव यू। प्रतिक्रिया इतनी तेजी से आई कि मंच पर खड़े सभी नेता इस पर हंस पड़े। नायब सैनी भी समर्थक के इस संबोधन पर खिलखिला कर हंस पड़े। उस समय मंच पर सीएम के साथ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी शामिल थे।

बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी नारनौंद में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां वह समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मात्र एक दो घंटे के अंदर ही आप लोगों का इतना बड़ा आशीर्वाद और प्यार मिला है। मैं शीशनवा कर आप लोगों को प्रणाम करता हूं। तभी भीड़ में से आवाज गूंजी, सीएम साहब आई लव यू। सीएम साहब समर्थक के इस संबोधन पर लाजवाब हो गये। उनसे कुछ भी कहते न बना। मंच पर खड़े हर चेहरे पर उस वक्त जोरदार हंसी थी।

बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी युवा वर्ग के अलावा बुजुर्गों, महिलाओं की बेहतरी के लिये जी जान से काम करने में जुटे हुए हैं। खासतौर से युवा वर्ग को उनसे बहुत आशायें हैं। उनकी आशाओं पर वह खरे भी उतरे है। सरकार जैसा कहती है कि बिना खर्ची, बिना पर्ची नौकरियां देंगे, उस कड़ी  में बीते दिनों सरकार ने कई युवाओं को नौकरियां दी भी। नौकरियों का यह पिटारा युवाओं के लिये आगे भी खुला रहने की आस है। बताया जा रहा है कि ऐसा ही समर्थक जोश में सीएम साहब, आई लव यू कह बैठा। सीएम नायब सैनी की बात करने की शैली भी जबरदस्त है। देसी अंदाज में सैनी हंसते-हंसते जो बात कहते हैं, वह लोगों के दिलों में उतर जाती है। उनकी हंसी भी सोशल मीडिया पर लोगों में ट्रेंडिंग हो गई है।