सूरजकुंड मेला की खातिर सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक भारी वाहनों पर लगाई पाबंदी

Heavy Vehicles are Banned

Heavy Vehicles are Banned

फरीदाबाद पुलिस ने की यातायात एडवाइजरी

यातायात पुलिस ने आमजन के लिए बनाई हैं 10 पार्किंग

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Heavy Vehicles are Banned: 38वें सूरजकुण्ड अंतर्राष्टीय क्राफ्ट मेले का आयोजन 7 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इसे लेकर पुलिस व प्रशासन की ओर से तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान देश व विदेश के विभिन्न हिस्सों से लाखों की संख्या में आगंतुकों के पहुंचने की संभावना है। इसे लेकर यातायात पुलिस ने यातायात व्यवस्था का सुचारु रुप से संचालन करने के लिए यातायात एडवाइजरी जारी की गई है। 

Heavy Vehicles are Banned

सूरजकुंड मेला की खातिर सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक सुरजकुण्ड मेला के दौरान सुबह 07.00 बजे से मध्य रात्रि 12.00 बजे तक पाली से सूटिंग रेंज, अनखीर से सूरजकुण्ड, एनएचपीसी से सूरजकुण्ड, सूटिंग रेंज दिल्ली बॉर्डर से सूरजकुण्ड व पहलादपुर दिल्ली बॉर्डर सूरजकुण्ड फरीदाबाद में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। अतः भारी वाहन चालकों को चाहिए कि वे इन मार्गों पर जाने से बचें तथा एडवाइजरी के मुताबिक दूसरे मार्गों का चयन करें।

Ø इस दौरान सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगे, केवल आवश्यक साम्रगी जैसे फल, सब्जी, दूध, दवाईयां इत्यादि वाहनों को ही इन मार्गों पर जाने की अनुमति रहेगी।

 Ø आमजन एंव अन्य वाहन चालकों से अनुरोध है कि इस समयावधि के दौरान गुरूग्राम से आने वाले वाहन चालक पाली चौक से एमवीएन चौक की तरफ न जाकर पाली चौक से सीधे सैनिक कॉलोनी मोड आकर अनखीर चौक से होकर बडखल के माध्यम से दिल्ली की तरफ निकले।

Ø इसी प्रकार बल्लबगढ़ से पाली के रास्ते से आने वाले वाहन चालक पाली चौक से MVN नाका वाली मार्ग पर न जाकर दिल्ली जाने के लिये सैनिक कॉलोनी मोड से सीधे अनखीर चौक के रास्ते बडखल होकर दिल्ली की तरफ निकले।

Ø प्रहलादपुर दिल्ली बॉर्डर व सूटिंग रेंज से सूरजकुण्ड फरीदाबाद की तरफ आने वाले वाहन चालक सीधे सूरजकुण्ड न जाकर बदरपुर बॉर्डर के रास्ते से फरीदाबाद मे हाईवे से प्रवेश करें।

Ø एनएचपीसी चौक से सूरजकुण्ड के रास्ते आने वाले वाहन चालक फरीदाबाद शहर मे आने के लिये नेशनल हाईवे का प्रयोग करें।

आमजन के लिए बनाई गई हैं 10 सामान्य पार्किंग

सूरजकुण्ड मेले के दौरान यातायात पार्किंग की व्यवस्था पुलिस द्वारा कर ली गई है। आमजन के लिए 10 सामान्य पार्किंग बनाई गई है। सभी पार्किग स्थल समतल कराकर दुरुस्त करा दिए गए हैं, ताकि वाहन चालकों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो

पार्किंग स्थल की जगह पर एक नजर

1.ईरोज सिटी (पार्किंग डयुटी)

2.हेलीपेड पार्किग शूटिंग रेंज मर्ज रोड

3.नजदीक क्लासिक गार्डन पार्किंग

4.जंगल फाल पार्किंग

5.होटल विवेन्ता ताज के सामने पार्किंग

6.राधा स्वामी संतसंग स्थल पार्किग

7.होटल गोल्ड पिंच के सामने पार्किंग

8.राधा स्वामी संतसंग स्थल के सामने नगर निगम की जमीन पर पार्किंग

9.लेकवुड सिटी पार्किंग

10.रोडी केसर स्टोक पार्किंग