बर्जर पेंट के शानदार रंगमंच में पेंटर कॉन्ट्रेक्टर व उनके परिजनों ने लिया हिस्सा

Spectacular Theatre of Berger Paint

Spectacular Theatre of Berger Paint

कैटवॉक, मैजिक शो व डांस में बच्चों ने लिया हिस्सा

कम्पनी की ओर से बच्चों को गिफ्ट देकर किया सम्मानित

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Spectacular Theatre of Berger Paint: बर्जर पेंट कम्पनी की ओर से बुधवार को फरीदाबाद के सेक्टर 11 स्थित अग्रवाल सेवा सदन में शानदार रंगमंच का आयोजन किया गया। जिसमें फरीदाबाद जिले से काफी संख्या में पेंटर कॉन्टेक्टर व उनके परिजनों ने भाग लिया।

Spectacular Theatre of Berger Paint

कार्यक्रम के शुरूआत में कम्पनी प्रबंधकों  कम्पनी के ब्रांच मैनेजर मनीष विजय, वरूण महाजन बिजनेश डेवलेपमेंट मैनेजर, जतिन्द्र सिंह, निशांत शर्मा, गौरव चौहान व हिमांशु ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया कार्यक्रम के दौरान 'टैलेंट शो, डांस, कैटवॉक व मैजिक शो समेत कई तरह के शानदार कार्यक्रम आयोजित किए गए। टैलेंट शो में बच्चों ने खूब प्रतिभा दिखाई, वहीं डांस में भी बच्चे जमकर थिरके। इस दौरान माहौल पूरी तरह रंगीन बना रहा। कम्पनी की ओर से पहली बार इस तरह का रंगारंग व शानदार कार्यक्रम किया गया, जिसमें पेंटर कॉन्ट्रेक्टर व उनके परिवार के लोगों ने हिस्सा लेकर भरपूर लुत्फ उठाया।

Spectacular Theatre of Berger Paint

डांस के दौरान मंच पर जब नन्हे मुन्ने बच्चे थिरक रहे थे तो उन्हें देख कुर्सियों पर बैठे उनके परिजन भी थिरकने से पीछे नहीं रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों की प्रतिभा देखने लायक थी। इस दौरान कम्पनी की ओर से उत्पाद आयटमों की डिस्प्ले भी लगाई गई। कैटवाक शो में बच्चों व महिलाओं ने बढचढकर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में कम्पनी प्रबंधकों ने रंगारंग कार्यक्रम में पहुंचे पेंटर कॉन्टेकर व उनके परिजनों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी  बदौलत इस बार बर्जर कम्नी का व्यवसाय काफी अच्छा रहा है। कम्पनी का भी हमेशा प्रयास रहता है कि हमेशा गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए, ताकि पेंटर कॉन्टेक्टर उनकी कम्पनी के उत्पादों का इस्तेमाल करने में लगातार अपनी रूचि दिखाते रहें। उधर, इस दौरान पैंटर्स कान्ट्रेक्टर बेहद खुश नजर आए। उनका कहना था कि यह कम्पनी की अच्छी पहल है, जो इस तरह का कार्यक्रम कर उनके परिवार को भी शामिल किया।

इस दौरान सभी ने गुब्बारे उडाकर कार्यक्रम का समापन किया। इस नजारे के दौरान पूरा माहौल तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा।