हरियाणा में एनकाउंटर, 2 इनामी बदमाश मारे गए; पुलिस के साथ ताबड़तोड़ गोलीबारी, 1-1 लाख का इनाम था, पुलिसवालों को भी गोलियां लगीं
Haryana Palwal Police Encounter 2 Wanted Criminals Killed
Palwal Police Encounter: हरियाणा में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने पलवल में बदमाशों को घेरा हुआ था। जहां इस बीच बदमाशों ने बचकर निकलने के लिए पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। जहां अपने बचाव और जवाब में पुलिस टीम ने भी कार्रवाई की। जिसमें गोलियां लगने से 2 बदमाश मारे गए। बताया जा रहा है कि, इस दौरान 3 पुलिसवालों को भी गोलियां लगीं। लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से वह बाल-बाल बच गए।
बदमाशों का इनपुट मिला था
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाशों की पहचान जोरावर और नीरज उर्फ नीरिया के रूप में हुई है। दोनों रेवाड़ी के रहने वाले थे। पुलिस ने इनपर 1-1 लाख का इनाम रखा था। बताया जाता है कि, रविवार रात को पुलिस को इनपुट मिला था कि बदमाश पलवल इलाके में सक्रिय हैं। जिसके बाद पोलिस ने इनकी तलाश शुरू की। इस बीच पुलिस को पता चला कि, ये बदमाश पलवल से नूंह रोड की तरफ जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने इन्हें लालवा गांव के पास घेर लिया।
घिरे तो गोलियां चलाने लगे
दोनों बदमाश जब पुलिस टीम के बीच घिर गए तो बचने के लिए उन्होंने अपने मौजूद हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। जहां दोनों तरफ से चलने वाली गीलियों में दोनों बदमाश छलनी हुए तो वहीं दूसरी तरफ पलवल पुलिस की सीआईए टीम के 3 पुलिसवालों पर भी गोलियां बजीं। गनीमत यह रही कि, पुलिसवालों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी। जिससे वह बाल-बाल बच गए। फिलहाल, दोनों बदमाशों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिये गए हैं। बाहर पुलिस की तैनाती की गई है।
मारे गए दोनों बदमाशों के शव