14 वें निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं भंडारे में सैकडों की संख्या में उठाया लाभ

14th Free Health Camp and Bhandaar

14th Free Health Camp and Bhandaar

जीवन में मानव सेवा सबसे बडी सेवा: पार्षद उम्मीदवार पारूल प्रमोद राणा

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: 14th Free Health Camp and Bhandaar: वार्ड नंबर 43 से पार्षद पद की भावी उम्मीदवार पारुल प्रमोद राणा की ओर से आयोजित 14 वें निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं भंडारे का शुभारंभ करते हुए कहा कि जीवन में मानव सेवा सबसे बडी सेवा है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को यह मानव सेवा करनी चाहिए। इस स्वास्थ्य जांच, नेत्र परीक्षण में सैकडों लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराते हुए नि:शुल्क दवाइयाँ एवं नि:शुल्क चश्मों का लाभ उठाया। इस दौरान उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं भी दी।

14th Free Health Camp and Bhandaar

इस जनकल्याणकारी आयोजन में टांक ब्राह्मण समाज के प्रधान गंगाराम शर्मा, सुरेंद्र शर्मा और राशन डिपो एसोसिएशन के महासचिव डॉ. कुलभूषण को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके सहयोग और समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

यह आयोजन सेवा, सहयोग और सौहार्द की भावना को और अधिक सशक्त करने वाला साबित हुआ, जिससे जनता में सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।

14th Free Health Camp and Bhandaar

उल्लेखनीय है कि वार्ड नंबर 43 से पार्षद पद की भावी उम्मीदवार पारुल प्रमोद राणा की ओर से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में अब तक हजारों की संख्या में लोग स्वास्थ्य लाभ उठा चुके हैं। समाजसेवी एवं उद्यमी प्रमोद राणा ने बताया कि शिविर के दौरान काफी संख्या में बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मुहैया कराए जाने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि उनकी सोच है कि इस वार्ड में रहने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पडे। इसे लेकर वे जनमानस की सेवा करते हुए उन समस्याओं का निदान कराने में पीछे नहीं रहेंगे।