शादी समारोह से लौट रहे लोगों की जीप भाखड़ा में गिरी, 12 की मौत
- By Vinod --
- Saturday, 01 Feb, 2025
Jeep of people returning from wedding ceremony falls in Bhakra
Jeep of people returning from wedding ceremony falls in Bhakra- सिरसा (राजेन्द्र कुमार)। शुक्रवार देर रात घने कोहरे के कारण एक क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में सरदरेवाला के पास जा गिरी। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चा व एक अधेड़ दुर्घटना के समय बाहर गिर जाने से बच गए हैं। शनिवार को 7 लोगों के शव सिरसा जिले में मिले। इनमें से 6 शव गांव गदराना के पास कालुआना माइनर में मिले हैं। इनमें चार महिलाएं, एक पुरुष, एक 10 वर्षीय लडक़ी है।
वहीं, रोड़ी क्षेत्र के गांव कुरंगावाली के पास भी कालुआना माइनर में एक डेडबॉडी मिली है। यह डेडबॉडी करीब डेढ़-दो साल के बच्चे की है। वहीं 4 शव पंजाब में फरीद के हेड में मिले। एक शव रात को ही गाड़ी से बरामद कर लिया था। शवो को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीम बीती रात से ही लगी हुई थी।
रतिया के एसडीएम जगदीश चंद्र ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि क्रूजर गाड़ी में कुल 14 लोग सवार थे, जो कि गांव लादुका जिला फाजिल्का पंजाब में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर रात को ही पुलिस पहुंच गई। इसके बाद एनडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया और नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। रात में क्रूजर गाड़ी को निकाल लिया गया था। नहर में गिरी क्रूजर गाड़ी में महमड़ा निवासी जरनैल सिंह (40), ड्राइवर सुरेंद्र सिंह (55), झंडो बाई (65), बलवीर सिंह (60), तारो बाई (60), जंगीरो बाई (45), लखविंदर कौर (25), सहज दीप (1), गांव रियोंद कलां जिला मानस सिंह (12) सरपा बाई
मानसा (पंजाब) निवासी जसविंद्र सिंह (35), अरमान (10), सजना (12), रविन्द्र कौर (35), गांव सरपाली जिला मानसा निवासी छिरा बाई (60) और गांव फतेहपुर निवासी कनतो बाई (45) सवार थे। जरनैल सिंह और अरमान की हालात ठीक है जिन्हें रतिया के सीएचसी म3 दाखिल करवाया गया है। एक अधेड़ बलवीर का शव गाड़ी के साथ ही निकल गया था।