पंचकूला में क्लब पर पुलिस की रेड; युवक-युवतियों को अवैध रुप से परोसा जा रहा था फ्लेवर हुक्का, मैनेजर समेत 2 गिरफ्तार, दोनों चंडीगढ़ के

Panchkula Club Raid

Panchkula Purple Frog Club Police Raid News Latest

Panchkula Club Raid: क्लबों में युवक-युवतियों को अवैध रुप से फ्लेवर हुक्का परोसने का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस की कार्रवाई के बाद क्लब संचालक बाज नहीं आ रहे। वहीं अब पंचकूला में पर्पल फ्रॉग क्लब में पुलिस ने रेड की। यहां भी अवैध रूप से फ्लेवर हुक्का परोसा जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्लब मैनेजर समेत 2 को गिरफ्तार किया है। जबकि क्लब संचालक मौके पर नहीं मिला।

बताया जाता है कि, सेक्टर 10 चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुरपाल सिंह की अगुवाई में एएसआई गुरबचन सिंह ने पंचकूला के सेक्टर 9 स्थित पर्पल फ्रॉग क्लब में छापामारी करते हुए अवैध हुक्के समेत अन्य सामान बरामद किया। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य द्वारा जिला में नशा पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया है। साथ ही नशा संबंधी मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए हैं।

पुलिस को गुप्त सुत्रों से पंचकूला के सेक्टर 9 में अवैध हुक्का बार चलाए जाने की सूचना मिली। जिस पर चौकी इंचार्ज सेक्टर 10 सब इंस्पेक्टर गुरपाल सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापा मारा। जहां क्लब स्टाफ द्वारा फ्लेवर हुक्का परोसा जा रहा था। जिसमें पुलिस ने मौके से क्लब के मैनेजर रमन कुमार पुत्र मोहन लाल वासी चंडीगढ़ व हुक्का परोसने वाले हरिपाल पुत्र चंद्रपाल वासी हरदोई उत्तरप्रदेश हाल किराएदार किशनगढ़ चंडीगढ़ को काबू किया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे क्लब संचालक पारस के कहने पर हुक्का परोसते हैं।

पुलिस ने तलाशी के दौरान 6 हुक्के, 6 चिलम, 6 पाइप व 2 पैकेट फ्लैवर तंबाकू बरामद किए है। जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस व परमिट आदि पेश नहीं कर सकें। इस मामलें में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-5 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 223(B), 271 व 272 के अलावा कोटपा एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

Panchkula Club Raid