गदपुरी टोल प्लाजा पर स्वास्थ्य जांच शिविर में 107 ड्राईवरों व कर्मचारियों ने कराई अपने स्वास्थ्य की जांच

Health Check-up Camp at Gadpuri Toll Plaza

Health Check-up Camp at Gadpuri Toll Plaza

_आंखों की जांच जांच के दौरान अधिकांश लोगों की नजरें मिली कमजोर

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Health Check-up Camp at Gadpuri Toll Plaza: गदपुरी टोल प्लाजा पर बुधवार को दिल्ली आगरा टोल रोड की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें यर्थात सुपर स्पेस्लिस्ट अस्पताल के डॉक्टरों ने 107 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जिनमें टोल प्लाजा के कर्मचारी व वाहन चालकों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।

शिविर में गदपुरी थाना एसएचओ मुकेश कुमार व ट्रैफिक थाना एसएचओ जितेंद्र कुमार ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस मौके पर टोल प्रबंधक अनिल कुमार, यूनिवर्सल सोम्पो की रिलेशनशिप मैनेजर दीपिका बग्गा, सेफ्टी मैनेजर अमित पाल व घटना प्रबंधक राजकुमार के अलावा यर्थात अस्पताल से पहुंचे सेल्स मैनेजर शिवम चौधरी, कैंप कॉरडिनेटर अंकित भडाना व डॉक्टर मौजूद रहे।

Health Check-up Camp at Gadpuri Toll Plaza

जांच के दौरान पाया गया कि 107 में से काफी संख्या में ऐसे लोग थे, जिनकी नजर कमजोर मिली। डॉक्टरों ने उन्हें चश्मे का नंबर देते हुए चश्मा लगाने की सलाह दी। इसके अलावा कुछ को जांच के दौरान बीपी व शूगर के अलावा कई बाल झडने जैसी शिकायत मिली। शिविर में मुफ्त में ईसीजी की सुविधा भी मुहैया कराई गई। इनमें से कई मरीजों को अस्पताल की ओपीडी में पहुंचकर विशेष छूट के साथ इलाज करने की सलाह दी गई। अस्पताल के सेल्स मैनेजर शिवम चौधरी ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है, इसलिए समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए। अर्थात सुपर सपेस्लिस्ट हॉस्पीटल की ओर से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए जाने के लिए समय समय पर कैंप आयोजित कर स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान करता है। टोल प्रबंधक अनिल कुमार ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। उन्होंने शिविर में पहुंचे ड्राईवर व कर्मचारियों से कहा कि इस भागम भाग जीवन में इंसान को अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। रिलेश्नशिप मैनेजर दीपिका बग्गा ने कहा कि एनएचएआई की ओर से सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल में उपचार कराने के लिए अब 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसके लिए कुछ अस्पताल चिन्हित किए गए हैं। अब तक सडक दुर्घटना में घायल 33 लोगों के अस्पताल में दाखिल कराकर उनके उपचार यह राशि खर्च की जा चुकी है।