महाकुंभ के लिए पलवल से रोजाना सुबह 8 बजे रवाना होगी बस
Bus for Maha Kumbh will depart from Palwal
-गौरव गौतम की माता जी ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना
-जिलावासियों को अधिक से अधिक संzख्या में महाकुंभ जाने का किया आह्वान
पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Bus for Maha Kumbh will depart from Palwal: हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए पलवल जिला से रोडवेज बस का संचालन शुरू किया गया है। सोमवार को हरियाणा प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम की माताजी रतन देवी ने पलवल बस अड्डा से महाकुंभ के लिए जा रही रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
खेल मंत्री गौरव गौतम की माताजी रतन देवी ने बस को हरी झंडी दिखाते हुए स्थानीय लोगों से महाकुंभ में पहुंचने के लिए अपील करते हुए कहा कि 144 वर्षों के बाद इस तरह का सुनहरा मौका सभी लोगों को मिला है। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग अपने परिवार के साथ प्रयागराज जाकर कुंभ स्नान जरूर करें।
उन्होंने बताया कि महाकुंभ के समापन तक पलवल बस अड्डïे से यह बस रोजाना सुबह 8 बजे मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर, कौशांबी से होते हुए 645 किलोमीटर का सफर तय करके प्रयागराज रात को 8 बजे पहुंचेगी। इसमें दिव्यांग, सीनियर सिटीजन व छोटे बच्चों को बैठने के लिए सीटों का विशेष प्रबंध किया गया है। पलवल से प्रयागराज तक मात्र 890 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से इसका किराया लिया जाएगा। वहीं प्रयागराज से वापसी में यह बस सुबह 8 बजे पलवल के लिए चलेगी।
इस अवसर पर पार्षद भक्ति शर्मा, पूर्व पार्षद इंद्रपाल, भरतलाल प्रधान, परमानंद प्रधान, सत्ते प्रधान, निरीक्षकलक्ष्मण, सलाहकार घनश्याम, पूर्व प्रधान कुलवीर देशवाल, वेद प्रकाश व बलजीत आदि मौजूद रहे।