हिसार में STF और लॉरेंस के गुर्गों में मुठभेड़, 1 बदमाश के पैर में लगी गोली

Police Encounter in Hisar

Police Encounter in Hisar

हिसार। Police Encounter in Hisar: लॉरेंस गैंग के गुर्गे भिवानी में पांच जनवरी को गांव खरक कलां में रंगदारी मांगने व फायरिंग के मामले के बाद हिसार में भी वारदात करने की फिराक में थे।

वारदात करने से पहले ही शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे बदमाशों और रोहतक एसटीएफ की हिसार के राजगढ़ रोड स्थित चौधरीवास-गोरछी मोड़ पर मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ में तीन बदमाशों में दो फरार हो गए जबकि सोनीपत के गांव खेवड़ा निवासी यश को काबू कर लिया। यश को पैर में गोली लगी है। उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आरोपितों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज

मामले में रोहतक एसटीएफ टीम से एसआई नरेश कुमार की शिकायत पर आरोपित यश के साथ गाड़ी में सवार गांव गोरछी के प्रदीप व गांव बासड़ा के संदीप डूडी के खिलाफ आरोपितों पर अवैध हथियारों से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करने, सरकारी डयूटी में बाधा डालने पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

एसआई नरेश के पेट में लगी गोली

एसटीएफ से एसआई नरेश कुमार ने आजाद नगर थाना पुलिस को बताया कि पांच जनवरी को भिवानी के सदर थाना में दर्ज फायरिंग के केस में आरोपित सोनीपत के गांव खेवड़ा के रहने वाले यश की तलाश के लिए गांव चौधरीवास में टीम सहित मौजूद था।

शनिवार शाम 7:15 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि भिवानी में खरक कलां गांव में गैंगस्टर रोहित गोदारा द्वारा करवाई गई वारदात में वांछित अपराधी यश अपने साथियों के साथ सफेद रंग की आई-20 गाड़ी में सिवानी से चौधरीवास होते हुए गांव गोरछी में जाएंगे।

पुलिस टीम ने गोरछी मोड़ पर पहुंच कर वाहनों की चेकिंग शुरू की। सिवनी की तरफ से एक गाड़ी आती दिखाई दी तो उसे रुकने का इशारा किया।

गाड़ी से एक युवक उतरा और उसने सामने पुलिस को देख कर जोर से चिलाया कि प्रदीप यहां पुलिस है, तू गाड़ी लेकर भाग जा। वह इनको यहां रोके रखेगा। उस युवक ने पिस्तौल से एसआई नरेश पर फायर कर दिया। गोली एसआई नरेश के पेट पर लगी।

बुलेट प्रुफ जैकेट से बच गई जान

गनीमत रही कि बुलेट प्रूफ जैकेट से उनकी जान बच गई। पुलिस ने बदमशों को फायरिंग न करने और आत्मसमर्पण के लिए कहा। लेकिन बदमाशों ने फायरिंग की।

बाहर खड़ा यश फायर करते हुए खेतों की तरफ भाग गया। उसने पुलिस पर फायरिंग जारी रखी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में यश को पैर पर गोली लगी। पुलिस ने इसे पिस्तौल सहित काबू कर लिया।

गैंगस्टर के कहने पर की थी वारदात

घायल बदमाश यश ने बताया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर गैंगस्टर रोहित गोदारा के कहने पर भिवानी के गांव खरक कलां में उसके बताए हुए दो भाइयों प्रदीप व नवीन पर जान से मारने की नीयत से फायर किए थे।

शनिवार को वह अपनी गैंग के सदस्य गांव गोरछी के प्रदीप व गांव बासड़ा के संदीप डूडी के साथ वारदात करने की फिराक में घूम रहे थे। प्रदीप व डूडी मौके से गाड़ी में बैठकर फरार होने में कामयाब हो गए। इनके पास भी हथियार थे।

आरोपित यश से बरामद पिस्तौल को चेक किया गया तो चेंबर में एक राउंड बरामद हुआ व मैगजीन में एक राउंड बरामद हुआ। नागरिक अस्पताल बना पुलिस छावनी घायल यश को नागरिक अस्पताल में लाने के दौरान पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस ने घायल का उपचार शुरू करवाया है। पुलिस निगरानी में उपचार के बाद यश को अदालत में पेश किया जाएगा।

दोनों तरफ से सात राउंड पर फायर हुए

दोनों तरफ से सात राउंड फायर हुए। इनमें बदमाशों ने पुलिस पर चार राउंड फायरिंग की और पुलिस की ओर से आत्मसुरक्षा के लिए तीन राउंड फायर किए गए। सूचना मिलने पर आजाद नगर थाना से एसएचओ इंस्पेक्टर साधुराम सहित डीएसपी कंवलजीत सिंह व करीब 15 पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे।

मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम सूचना पर पहुंची और घटनास्थल से गोलियों के सात खोल बरामद किए गए। एसआई नरेश ने बताया कि इन बदमाशों ने भिवानी में प्रदीप उर्फ स्टार को भी गोली मारी थी।

रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ अमेरिका में है। वे वहीं से अपनी गैंग चला रहे हैं। यश पर कई केस दर्ज है और रोहित गोदारा का खास गुर्गा है। इसके हाथ लगने से पुलिस को इस गैंग के कई राज मिलने की संभावना है।