कारोबारी के परिवार को नौकर ने खाने में दिया नशीला पदार्थ, घर से साथियों से संग ले उड़ा नकदी, जेवर और डीवीआर
- By Vinod --
- Friday, 10 Jan, 2025
The servant gave intoxicants to the businessman's family in food
The servant gave intoxicants to the businessman's family in food- पंचकूला। सेक्टर 11 में रह रहे एक कारोबारी के घर पर दो दिन पहले रखा नौकर परिवार को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद नकदी और जेवर चोरी कर फरार हो गया। परिवार को सुबह होश आया तब सारा घर खाली हो चुका था। सेक्टर 5 थाना पुलिस ने जय भगवान बंसल की शिकायत पर नौकर श्याम बहादुर की पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस को जय भगवान बंसल ने शिकायत देकर बताया कि उनका सीमेंट के सेल-परचेज का काम है।
बीती 7 जनवरी को देव बहादुर ने श्याम बहादुर को उसके घर पर भेजा और उसने श्याम बहादुर को काम पर रख लिया। श्याम बहादुर उनके साथ घर पर रहने लगा। घर पर बंसल की पत्नी, बेटा और बेटी थे। श्याम बहादुर ने रात को सभी को खाना खिलाया, जिसके बाद वे सभी बेहोश हो गए।
सुबह जब आंख खुली तब उन्होंने सुबह साढ़े 8 बजे देखा कि श्याम बहादुर घर पर नहीं था। उन्होंने घर की ड्राइंग और लॉबी एरिया में जाकर देखा और सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर फुटेज में श्याम बहादुर अपने दो अन्य साथियों के साथ बाहर जाता हुआ दिखाई दिया। बंसल ने आरोप लगाया कि आरोपी श्याम बहादुर पर घर से नकदी और जेवर चोरी करने के आरोप लगाए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की और आरोपी की पड़ताल में छापेमारी शुरू कर दी।