विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए साइंस विषय से संबंधित विभिन्न प्रकार के एक से बढ़कर एक मॉडल किए तैयार

Students Displayed their Talent

Students Displayed their Talent

Students Displayed their Talent: विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए साइंस विषय से संबंधित विभिन्न प्रकार के एक से बढ़कर एक मॉडल तैयार किए। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के मुख्य अतिथि मंत्री राजेश नागर और मंत्री गौरव गौतम ने साईंस प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों की ओर से तैयार किए गए साइंस मॉडल की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं। बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज इनोवेशन का जमाना है। नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है और इससे अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से विज्ञान के साथ दूसरे क्षेत्रों में भी नवाचार को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

युवा महोत्सव में स्किल प्रदर्शनी भी बनी आकर्षण का केंद्र

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय, आईटीआई व कॉलेजों की तरफ से लगाई गई स्किल प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के मॉडल का प्रदर्शन किया। मंत्री राजेश नागर व गौरव गौतम ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं के कौशल को निखारने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, जिनका युवाओं को लाभ उठाना चाहिए।

Students Displayed their Talent

पहले दिन इनमें प्रतिभागियों ने लिया भाग

3 जनवरी को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में गैर प्रतिस्पर्धी विधाएं(समूह), लोक नृत्य(एकल), कहानी लेखन, पेंटिंग एवं कविता लेखन सहित लोक गायन(एकल) प्रतियोगिताएं करवाई गई। इनमें प्रदेशभर के प्रतिभागियों ने शामिल होकर अपनी बेहतर कला का प्रदर्शन किया।

Students Displayed their Talent

सांस्कृतिक संध्या में विख्यात गायक कलाकार देंगे बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि राज्य युवा महोत्सव के तहत आयोजित की जा रही सांस्कृतिक संध्या आकर्षण का केंद्र रहेगी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में हरियाणा प्रदेश के विख्यात कलाकार अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से सांस्कृतिक संध्या में चार-चांद लगाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से गदर-2 व बनवार फिल्म के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा, बनवास फिल्म के अभिनेता आषुतोस कौशिक और कलाकार शिवा चौधरी, एमडी देशी रॉकस्टार और सुभाष फौजी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। इनके अलावा महोत्सव के प्रतिभागी युवाओं की भी दमदार प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। सांस्कृतिक संध्या में हरियाणवी संस्कृति को समर्पित एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।