विदाई समारोह का आयोजन: ऑक्शन रिकार्डर की सेवानिवृति पर दी भावभीनी विदाई, जताया आभार
Farewell Ceremony Organized
बल्लभगढ.। दयाराम वशिष्ठ: Farewell Ceremony Organized: मार्केट कमेटी बल्लभगढ. के प्रागंण में मंगलवार को ऑक्शन रिकार्डर अनिल कुमार साढे 31 साल की सेवा पूरी करने के उपरांत सेवानिवृत हुए। इस उपलक्ष्य में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
डिस्ट्रिक्ट मॉर्केटिंग मैनेजर श्रीभगवान मुद्गिल ने बतोर मुख्य अतिथि विदाई समारोह को संबोधित करते अनिल कुमार के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में सरकारी कर्मी को एक दिन सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित होता है। इन्होंने हमेशा सभी कर्मचारियों को साथ लेकर अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी व निष्ठा के साथ करते हुए विभाग में जिम्मेवारी से अपना कार्य किया है। सभी को इन्हीं की तरह ईमानदारी व निष्ठा से काम करना चाहिए। सेवानिवृति के बाद अब उन पर समाज की जिम्मेदारी बढ गई है। इसलिए वे अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए निरंतर आगे बढ.ते रहें। पूर्व चेयरमैन मुकेश शास्त्री ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अब समाज को आप जैसे अच्छे इंसान की जरूरत है। मार्केट कमेटी के सचिव इंद्रपाल सिंह ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इन्होंने स्टाफ के साथ मिलकर विभाग के कार्यों को समय से पहले पूरा कराया।
समारोह के दौरान सेवानिवृत्त अनिल कुमार को अंगवस्त्र, फूलमाला पहना कर व बुके देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मार्केट कमेटी मोहना से ऋषिकुमार, मार्केटी फरीदाबाद सचिव यादुराज, सहायक सचिव दीपक दीक्षित, रणधीर सिंह, लेखाकार आनंद कुमार, मंडी सुरपरवाइजर शिव कुमार के अलावा अनाज मंडी बल्लभगढ के प्रधान महेंद्र मंगला, सब्जी मंडी बल्लभगढ के प्रधान सत्यपाल यादव सभी आढती, सुखबीर सेनी व काले शर्मा व आढतियों की ओर से भी उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित किया।
समारोह में अनिल कुमार के पिता एवं बिजली बोर्ड से सेवानिवृत पूरण वशिष्ठ, उपनिरीक्षक देवदत्त शर्मा, सीआरपीएफ से रिटायर्ड पंडित महेंद्र दीक्षित, ककडीपुर से समाजसेवक प्रदीप शर्मा, गंगाराम नम्बरदार, रिटायर्ड प्रशासनिक अफसर महेश शर्मा, चेयरमैन बाल किशन वशिष्ठ,एडवोकेट कमल दीक्षित के अलावा इलाके के मौजिज लोग उपस्थित थे।
… और जब विदाई के वक्त छलके अश्रु
ढोल नंगाडे के साथ जब अनिल कुमार को फूल मालाओं से सजी गाडी में स्टाफ ने मिलकर बिठाया तो वे इस नजारे को देख भावुक हो उठे और नम आंखों से अपने स्टाफ व व्यापारियों का हाथ जोडकर आभार प्रगट किया।