भ्रष्ट एवं पुलिस छवि धूमिल करने वाले पुलिस कर्मियों का विभाग में नहीं कोई स्थान ऐसे पांच कर्मी किए बर्खास्त- चंद्र मोहन, एसपी पलवल

Five Policemen were Dismissed in Haryana

Five Policemen were Dismissed in Haryana

दो एसआई, दो एएसआई व एक सिपाही सहित पांच पर गिरी गाज, एक निरीक्षक को बर्खास्त किए जाने की भेजी अनुशंसा तथा दो किए पदावनत-चंद्र मोहन,एसपी पलवल

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Five Policemen were Dismissed in Haryana: हरियाणा पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही है। इसी के तहत पांच पुलिस कर्मचारियों को उनकी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है वहीं विभागीय कार्यवाही में दोषी पाए जाने पर दो पुलिस कर्मियों को पदावनत भी किया गया है। यह जानकारी पलवल एसपी चंद्र मोहन ने दी।  

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बर्खास्त किए गए इन पांच पुलिसकर्मियों में एक एसआई, एक एएसआई व एक महिला एएसआई  ने  अपनी तैनाती के दौरान अलग-अलग मामलों में रिश्वत मांग की थी। विजिलेंस विभाग ने इन पर मामले दर्ज किए थे। विभागीय जांच करने पर ये तीनों दोषी पाए गए। इन तीनों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा भ्रष्टाचार मामले में तत्कालीन थाना प्रबंधक सदर के खिलाफ भी विजिलेंस विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। इस संबंध में विभागीय कार्रवाई पूरी होने उपरांत उक्त निरीक्षक को बर्खास्त किए जाने की अनुशंसा उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है।

इसके अलावा एक सिपाही ने लंबे समय तक गैर हाजिर व बार-बार अनुशासनहीनता का परिचय दिया था। उसे भी बर्खास्त किया गया है। वहीं एक एसआई तत्कालीन थाना प्रबंधक हसनपुर ने अपनी तैनाती के दौरान एक मामले में रिमांड पर लिए गए आरोपियों को अनुचित लाभ पहुंचने के लिए थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर गंभीर लापरवाही की गई। इसके आधार पर उन्हें बर्खास्त किया गया तथा इसी मामले में आईओ एसआई ने आरोपियों से रिमांड के दौरान शराब मंगवाई थी। जिसकी विभागीय जांच में आरोप साबित होने पर उसे पहले एएसआई तथा एक अन्य मामले में लापरवाही मिलने पर एएसआई से हेड कांस्टेबल बनाया गया।  वहीं एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ वर्ष 2018 में रोहतक तैनाती के दौरान विजिलेंस विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। उसे भी विभागीय जांच उपरांत हवलदार से सिपाही बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक पलवल चंद्र मोहन आईपीएस ने बताया कि जिले में स्क्रीनिंग कमिटी का गठन किया जा रहा है, जो पुलिस कर्मियों के आचरण और कामकाज को आंकते हुए तय करेंगी कि फोर्स को उनकी सेवाएं लेने की जरूरत है या नहीं। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई पुलिस कर्मी आपसे रिश्वत की मांग करता है तो आप हर पुलिस थाने में पलवल एसपी का मोबाइल नंबर लिखा है उस पर अपनी सूचना दें, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा और ऐसे भ्रष्टाचार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।