ऑन लाइन 9 लाख 21 हजार की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 15 गिरफ्तार

Online fraud gang of 9 lakh 21 thousand rupees busted

Online fraud gang of 9 lakh 21 thousand rupees busted

13 को अदालत में पेश कर भेजा न्यायिक हिरासत

2 को सात दिनों के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Online fraud gang of 9 lakh 21 thousand rupees busted: अपराध शाखा पुलिस ने कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने व निवेश का झांसा देकर आन लाइन ठगी 9 लाख 21 हजार की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से दो को सात दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है, जबकि 13 आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेजा गया है।

आधुनिक युग में आजकल लोगों को घर बैठे ऑन लाइन सुविधाएं मिल रही हैं। ऐसे में लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कम समय से अधिक धन कमाना चाहते हैं। साइबर ठग ऐसे मासूम लोगों को अपने चंगुल में फंसाकर धोखाधडी की वारदातों को अंजाम दे डालते हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जब साइबर ठगों ने व्हाट्सएप ग्रुप में जोडकर ऑन लाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया। ठगों ने विभिन्न कम्पनियों में निवेश कर ज्यादा रिटर्न दिलाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया। जब कोई व्यक्ति इन साइबर अपराधियों के झांसे में आ जाता है तो उसे पैसे वापस करने के नाम पर फिर से अपने बैंक खातों में पैसा जमा करा लेते थे।

16 दिसंबर 2024 को ठगी का शिकार बने ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले वाले सुरेश चंद महापात्र ने पुलिस को एक दी, जिसमें ठगों द्वारा पीडित से समय समय पर विभिन्न खातों मे रूपये डलवा ͧलिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस थाना अपराध शाखा ने मामले को सुलझाने के लिए एक टीम का गठन किया। पुलिस ने मेहनत कर साइबर ठगों को फरीदाबाद ,नोएडा , गाजियाबाद यु.पी. से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में पश्चिम बंगाल से सगे दो भाई आरिफ रजा व अहमद रजा, छत्तीसगढ से अन्जनी गौरेला, राजस्थान से राकेश, बिहार से अरूण कुमार, असम से पन्ना दत्ता, राजस्थान से मयंक कुमार, बिहार से मुन्ना मुस्ताक, उत्तर प्रदेश से अनुज कुमार पांडेय, शोभित कुमार व बंटी, दिल्ली से दीपक कुमार ठाकुर, उत्तर प्रदेश से सरोज कुमार के अलावा ग्रीनफील्ड फरीदाबाद से ऋषि तुषार शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में सरोज कुमार व ऋषि तुषार को पूछताछ के लिए सात दिनों के रिमांड पर लिया है, जबकि अन्य 13 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।