हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; बदले गए पुलिस कमिश्नर और SP-DCP, सोनीपत के नए CP होंगे केके राव, यहां देखें लिस्ट
Haryana Govt Order To IPS Transfers Update CM Nayab Saini News
Haryana IPS Transfers: हरियाणा में पिछले कुछ ही दिनों के भीतर कई बार प्रशासनिक और पुलिस महकमे में फेरबदल किया जा चुका है। राज्य सरकार लगातार असफरों को इधर-उधर करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंप रही है। जहां इसी कड़ी में अब हरियाणा में 8 IPS अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है। इन अफसरों में एडीजीपी, आईजी, पुलिस कमिश्नर और SP-DCP रैंक के अफसर शामिल हैं।
सोनीपत के नए CP होंगे केके राव
हरियाणा सरकार ने सोनीपत और फरीदाबाद सहित 2 जिलों में नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए हैं। सोनीपत से आईपीएस सतेंद्र कुमार गुप्ता का तबादला कर उन्हें CP फरीदाबाद बनाया गया है। जबकि 1996 बैच के सीनियर आईपीएस अफसर कृष्ण कुमार राव को CP सोनीपत नियुक्त किया गया है। केके राव के पास ये अतिरिक्त चार्ज रहेगा। वह वर्तमान में ADGP रोहतक रेंज और ADGP पुलिस कॉम्प्लेक्स सुनारिया का चार्ज संभाल रहे हैं। ये दोनों चार्ज उनके पास बने रहेंगे।
पूरी लिस्ट