सुशासन की मजबूती के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन की भागीदारी जरूरी : हरविन्द्र कल्याण

Common People is Necessary for Strengthening Good Governance

Common People is Necessary for Strengthening Good Governance

-समस्याएं लेकर आने वाले लोगों के आवेदन को न समझें महज कागज का टुकड़ा, उसके पीछे के संघर्ष को जानकर आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता से निपटाएं अधिकारी

-कैथल में आयोजित जिलास्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण, विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक सतपाल जांबा भी हुए कार्यक्रम में शामिल

-सुशासन की दिशा में फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में हरियाणा में कैथल जिला के नंबर वन रहने पर दी कैथल जिला प्रशासन को बधाई

कैथल, 25 दिसंबर: Common People is Necessary for Strengthening Good Governance: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में सुशासन की स्थापना की थी, जिसे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है। सुशासन दिवस पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा से निभाएं। सुशासन को और अधिक मजबूत करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ आमजन की भागीदारी भी बहुत आवश्यक है।

          हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में सुशासन दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। सबसे पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया और पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस दौरान गुरूग्राम से आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह का वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश वासियों को संबोधित किया और सुशासन दिवस की बधाई दी।

Common People is Necessary for Strengthening Good Governance

          विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सुशासन का राष्ट्र पुरुष कहा जाता है। उनका जन्म बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था। कड़े परिश्रम से व अपनी राष्ट्रभक्ति से उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए देश में अनुशासन व सुशासन की नींव रखने का काम किया। माननीय अटल जी के राजनीतिक कौशल एवं दूरदृष्टि से भारत में स्थिरता एवं सुशासन का राज हमें मिला है। आज का दिन एक विशेष दिन है। राज्यस्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री ने कई विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

          उन्होंने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भारत में आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की दिशा में अहम कदम उठाए। दूर संचार को बढ़ाने की बात हो या फिर देश की मजबूती की बात करें तो उन्होंने न्यूक्लीयर पॉवर देश को प्रदान की। उन्होंने देश में ऐसी नीति बनाई, जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई। साथ ही इससे अंत्योदय का उनका जो लक्ष्य था, वह भी हासिल किया। उनके द्वारा सुशासन की जो नींव रखी गई, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। सुशासन को समझने के लिए संविधान की मूल प्रस्तावना को समझने की जरूरत है। जिसमें देश के प्रत्येक नागरिक के लिए सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक समानता का अधिकार दिया गया है।

Common People is Necessary for Strengthening Good Governance

          उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चाहे विधायिका हो, कार्यपालिका या न्यायपालिका हो या फिर लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया है, सभी की जिम्मेवारी बड़ी हो जाती है। हम सबका उद्देश्य जनकल्याण है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपनी-अपनी जिम्मेवारी को निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करनी चाहिए। आज कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है, उन्हें विशेष रूप से बधाई। जिस प्रकार से उन्होंने अपना कार्य किया है, निश्चित तौर पर उन्हें आगे बढ़ाया गया गया है। यह हम सबके लिए एक प्रेरणा है।

          विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने आगे कहा कि अंत्योदय के लिए शासन व प्रशासन चुस्त-दुरुस्त रहे। पिछले दस सालों प्रदेश में सकारात्मक बदलाव हुआ है, जिससे आम आदमी के जीवन की कई तरह की समस्याओं का समाधान हुआ है। चाहे वह ऑनलाइन को बढ़ावा देने की बात हो, चाहे वह ई-गवर्नेस की बात है, ऑनलाइन तबादला नीति की बात हो, इन सभी विषयों को ओर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में केंद्र व प्रदेश की सरकार अंत्योदय की दिशा में जमीनी स्तर पर काम कर रही है। लोगों को घर-द्वार पर योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

          मुख्य अतिथि हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि कैथल को सुशासन की दिशा में फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जो प्रथम स्थान मिला है, उसके लिए पूरा जिला प्रशासन बधाई का पात्र है। इससे पूर्व हरियाणा प्रदेश भी पूरे देश में ऐसी कई योजनाओं के क्रियान्वयन में कई बार प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है। उन्होंने कहा कि अधिकारी उनके पास आने वाले लोगों के आवेदनों को महज कागज का टुकड़ा न समझें, बल्कि उसके पीछे की उनकी पीड़ा को समझें और संवेदनशीलता के साथ उसका समाधान करें। उन्होंने समाधान शिविर व विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से आमजन की समस्याओं का समाधान किया गया।

Common People is Necessary for Strengthening Good Governance

          उन्होंने मैरिट के आधार पर नौकरी देने का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों ऐसे लोग नौकरी लगने के बाद उनके पास आए, जिनके पास मिठाई खरीदने तक के पैसे नहीं थे। गरीब लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना न केवल हमारी ड्यूटी है, बल्कि मानवता की दृष्टि से भी यह एक कल्याण का कार्य है। सभी इस दिशा में संवेदनशीलता से काम करें। उन्होंने सभी को सुशासन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सुशासन की मजबूती के लिए अधिकारी प्रशासन व शासकीय लोगों के साथ-साथ आमजन की भागीदारी को अधिक से अधिक सुनिश्चित करवाएं। चाहे स्वच्छता की बात हो, चाहे पर्यावरण की बात हो या फिर नशे के खिलाफ अभियान की बात हो, इसमें आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए सभी अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करें।

सुशासन की परंपरा को साल दर साल बढ़ाया जा रहा आगे : विधायक सतपाल जांबा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि देश के दूरदर्शी एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2014 में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया था। दस साल पहले पीएम मोदी जी द्वारा शुरू की गई यह परंपरा साल दर साल आगे बढ़ रही है। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी ने चुनौतिपूर्ण वैश्विक माहौल में देश को सुशासन प्रदान किया। देश सुशासन को मुख्य धारा में लाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी का हमेशा आभारी रहेगा। हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में न केवल जनता को घर-घर सुविधाओं का लाभ दे रही है, बल्कि उनकी समस्याओं का हल भी जल्द से जल्द किया जा रहा है। पारदर्शिता लाने व सुशासन लागू करने व भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलोजी सबसे कारगर तरीका है। मौजूदा सरकार ने पुराने तंत्र को बदलकर आमजन हितैषी सिस्टम का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि सुशासन से जहां गरीबों का कल्याण हुआ, वहीं किसान, युवा, महिला कल्याण व कानून व्यवस्था सहित बहुत से क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि मिली है।

          विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि पूंडरी हलका के कई स्कूलों में अध्यापकों की कमी है। अधिकारी इस दिशा में काम करें। विधायक ने पूंडरी क्षेत्र में शराब के अवैध खुर्दाें की बात रखी और कहा कि अधिकारी गंभीरता से आमजन से जुड़ी इन समस्याओं का समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे सुशासन दिवस पर संकल्प लें कि नागरिकों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में अग्रणी रहें और संवेदनशील होकर काम करें।

Common People is Necessary for Strengthening Good Governance

कार्यक्रम में पहुंचने पर डीसी प्रीति ने मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण को पौधा देकर स्वागत किया। साथ ही एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने विधायक सतपाल जांबा को पौधा देकर स्वागत किया। वहीं एसडीएम गुहला कृष्ण कुमार ने भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष कठवाड़ का स्वागत किया। इसके बाद एसडीएम कृष्ण कुमार ने अतिथिगणों का स्वागत करते हुए सुशासन की दिशा में जिले की उपलब्धियों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसके बाद सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार की गई सुशासन को लेकर एक डॉक्यूमेंटरी दिखाई गई। इसके बाद गुरुग्राम में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह से सीएम नायब सिंह सैनी के संबोधन का भी लाइव प्रसारण किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने जिला कैथल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने-अपने फील्ड में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में डीसी प्रीति ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया और एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि सहित सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मुनीष कठवाड़, जिला महामंत्री सुरेश संधू, युवा जिला अध्यक्ष आदित्य भारद्वाज सहित जिला प्रशासन में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। लघु सचिवालय पहुंचने पर जगद् गुरू स्वामी ब्रह्मानंद सेवा समिति कैथल के पदाधिकारियों बलबीर सगवाल, मास्टर नसीब सिंह, सुखबीर, वकील, मास्टर महेंद्र सिंह व अनूप सिंह ने भी मुख्यातिथि विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण का स्वागत किया।

इन्हें किया गया सम्मानित

पुलिस की ओर से एएसआई राजकुमार, तहसील कार्यालय से पटवारी राजेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय से सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अमित कौशिक, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से मनोज कुमार, जिला परिषद के एईसीओ संदीप गोयल, सिविल सर्जन कार्यालय से सहायक सुरेंद्र गर्ग व सहायक लेखाकर रीना, खाद्य आपूर्ती विभाग से निरीक्षक सुरेश शर्मा, एडीसी कार्यालय से अनित कुमार, उपायुक्त कार्यालय से लिपिका कुमारी वर्णिका, सेवादार ज्योति, चुनाव विभाग से जे.पी. राजेंद्र, नगर परिषद में कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक, नगर पालिका राजौंद से सचिव नरेंद्र कुमार, कृषि विभाग से सहायक कृषि अभियंता जगदीश चंद्र व एसडीएम कार्यालय कैथल से डीईओ प्रदीप कुमार को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।