हरियाणा में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये कब से? CM नायब सैनी ने LIVE कर दिया ये ऐलान, हो जाएगी बल्ले-बल्ले, देखिए

Haryana Women 2100 Rupees CM Nayab Saini Addressing Indri Rally Live

Haryana Women 2100 Rupees: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने सोमवार को इंद्री में धन्यवाद रैली की। यहां सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए चुनाव के समय घोषित किए अपने संकल्प दोहराए और कहा कि, हरियाणा की जनता के लिए सरकार उन सभी सकल्पों को पूरा करने पर काम कर रही है. सरकार अपने संकल्पों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बीच सीएम सैनी ने इंद्री के विकास और वहां होने वाले कई कार्यों को लेकर कई अहम घोषणाएं भी कीं।

हरियाणा में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये कब से?

हरियाणा में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलने का इंतजार है। बीजेपी ने चुनाव के दरमियान अपने 20 प्रमुख संकल्पों में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का संकल्प रखा था। अब सीएम नायब सैनी ने इंद्री जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है। हरियाणा में बीजेपी सरकार के संकल्पों को पर बोलते हुए सीएम सैनी ने यह बता दिया है कि, जल्द ही अगले साल 2025 से हरियाणा में सभी महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की प्रोत्साहन राशि सरकार की ओर से मिलने लगेगी।

बजट सेशन में आएगा बिल

सीएम सैनी ने कहा कि, हमने संकल्प पत्र में महिलाओं को हर महीने 2100 देने की बात कही थी। हम इस संबंध में रोड मैप तैयार कर रहे हैं। आने वाले समय में जब हरियाणा का बजट सेशन आयेगा तो इस सेशन में हम इसके लिए बिल लेकर आएंगे। हमारी सरकार महिलाओं को 2100 रुपये देने का काम करेगी। इसकी पूरी रचना-योजना तैयार करने के लिए मैंने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। ताकि हम हरियाणा की महिलाओं को इस योजना के साथ जोड़कर उन्हें लाभ दे सकें। उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बना सके।

हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत मिलेंगे रूपए

गौरतलब है कि, हरियाणा में विधानसभा चुनाव-2024 के दौरान बीजेपी ने प्रदेश के लिए 20 प्रमुख संकल्प जनता के सामने रखे थे। इन्हीं संकल्पों में सबसे पहला संकल्प था 'लाडो लक्ष्मी योजना'। हरियाणा में सभी महिलाओं को 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत हर महीने 2100 रूपए की वित्तीय सहायता देने की बात कही गई थी। वहीं चुनाव में बीजेपी के इस संकल्प का काफी फायदा। इस योजना के चलते महिलाओं के वोट बैंक को हासिल करने में कामयाब रही।

दिल्ली में महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये वाली योजना लागू; कैबिनेट से मंजूरी के बाद केजरीवाल की घोषणा, चुनाव बाद बढ़ जाएंगे

Haryana Women 2100 Rupees

 

हरियाणा में किसानों को 24 फसलों पर MSP

हरियाणा में किसानों को 24 फसलों पर MSP दी जाएगी। हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में एक अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 24 फसलों की खरीद के लिए अधिसूचना जारी की है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जारी इस अधिसूचना का उद्देश्य किसानों की उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करना है।